दिल्ली

delhi

ETV Bharat / headlines

मैसूर में बनी शंकराचार्य की प्रतिमा, जानें क्या है केदारनाथ धाम से कनेक्शन - शंकराचार्य की मूर्ति

कनार्टक के सांस्कृतिक शहर मैसूर ( Mysore) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सहमति मिलने के बाद शंकराचार्य की प्रतिमा तैयार की गई.

शंकराचार्य की मूर्ति
शंकराचार्य की मूर्ति

By

Published : Jun 13, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 7:55 AM IST

मैसूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ (Kedarnath) क्षेत्र में 'श्री शंकराचार्य स्टडी सेंटर एंड म्यूजियम' (Sri Shankaracharya Study Center and Museum) स्थापित करने का फैसला किया था.

18 जून को केदारनाथ भेजी जाएगी शंकराचार्य की प्रतिमा

इसे ध्यान में रखते हुए शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा बनाने के लिए देशभर से कई मूर्तिकारों को आमंत्रित किया गया था. इस परियोजना के लिए कर्नाटक के चार मूर्तिकारों के नामों का उल्लेख किया गया था, आखिरकार मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज को शंकराचार्य की मूर्ति बनाने का मौका दिया गया था. शंकराचार्य की प्रतिमा 18 जून को मैसूर (Mysore) से केदारनाथ (Kedarnath) भेजी गई.

मैसूर में बन रही शंकराचार्य की मूर्ति

शंकराचार्य की मॉडल प्रतिमा देख प्रभावित हाे गए थे पीएम

सितंबर 2020 में अरुण योगीराज ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) को दो फुट ऊंची मॉडल शंकराचार्य की प्रतिमा भेजी थी. यह देख मोदी ने अरुण योगीराज को शंकराचार्य की मूर्ति बनाने का निर्देश दिया. विभाग के निर्देशानुसार काम शुरू करने वाले अरुण योगीराज सरस्वतीपुरम में बैठ कर शंकराचार्य की मूर्ति तैयार की.

आपकाे बता दें कि कृष्णाशिला पत्थर का इस्तेमाल हसन, बेलूर, हलेबिदु की मूर्तियों काे बनाने में किया जाता है. बारिश, धूप, आग या पानी से इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचता.

इसे भी पढ़ें :कर्नाटक : आदि शंकराचार्य की प्रतिमा पर बने गोपुरम पर झंडा लगाने से विवाद

मैसूर में गढ़ी गई आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची मूर्ति उत्तराखंड के केदारनाथ में अद्वैत वेदांत के प्रतिपादक की समाधि को सुशोभित करेगी. समाधि 2013 में आई आपदा में नष्ट हो गई थी.

Last Updated : Nov 5, 2021, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details