नई दिल्ली :कांग्रेस पार्टी की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर (Ashok Tanwar), पार्टी नेता कीर्ति आजाद (Kirti Azad) और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा (Pavan Varma) आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए.
नई दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद तीनों नेता टीएमसी में शामिल हुए.
आपकाे बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इस समय दिल्ली के दौरे पर हैं. वह दिल्ली आने पर हमेशा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करती हैं. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने संकेत दिया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बार शायद सोनिया गांधी से न मिलें.