न्यूयॉर्क :भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका में पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी. जानकारी के अनुसार हैरिस अपने प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन पार्टी के माइक पेन्स को चुनावी पटखनी दी है. वहीं जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे. बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी शिकस्त दी है. बाइडेन को 273 वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप को 214 वोट मिले.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में अपनी पसंद बताया था. इस घोषणा के बाद 55 साल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए शीर्ष दावेदार थीं और उन्हें जमकर समर्थन मिल रहा था. अमेरिका के इतिहास में पहली बार अश्वेत-भारतीय अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार बनीं. उपराष्ट्रपति चुनाव में हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार व वर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस से था.
कमला हैरिस के समर्थक सोशल मीडिया पर खुशी का इजहार किया था. नेताओं समेत कई लोगों ने निजी तौर पर खुशी जताई है.
द लिंकन प्रोजेक्ट के सह-संस्थापक स्टीव श्मिट ने हैरिस के चुने जाने को लेकर कहा, 'यह वह टीम है जो डोनाल्ड ट्रंप के जाने के बाद अमेरिका की बहाली का नेतृत्व करेगी. वह जबरदस्त हैं, वह चतुर हैं, वह तेजी से कदम उठाने वाली और मुखर हैं.'
हैरिस की बहन माया हैरिस ने अपनी मां की फोटो साझा करते हुए लिखा, 'आप तब तक यह नहीं जान सकते कि कमला हैरिस कौन हैं, जब तक आप यह न जान लें कि हमारी मां कौन थीं. उनकी बहुत याद आ रही है लेकिन जानती हूं कि आज वह और हमारे पूर्वज मुस्कुरा रहे हैं.'
तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने भी कमला हैरिस के अमेरिकी उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार नामित किए जाने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि हैरिस का उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार नामित होना भारतीयों और खासकर तमिलनाडु के लिए गर्व का क्षण है. पनीरसेल्वम ने उनकी जड़ों को याद किया और उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'यह भारतीयों और विशेष रूप से तमिलनाडु के लिए गर्व का क्षण है कि पहली भारतीय सीनेटर कमला हैरिस को अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी ने उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में नामित किया है, जिनकी मां तमिलनाडु से थीं. मेरी तरफ से उनको हार्दिक शुभकामनाएं.'
कौन हैं कमला हैरिस
कमला हैरिस अमेरिकी राजनीतिज्ञ और वकील हैं. वह डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य हैं और वर्तमान में कैलिफोर्निया से जूनियर सीनेटर हैं.
हैरिस ने 2010-2014 के बीच दो कार्यकाल के लिए कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्य किया.
अमेरिका की राजनीति में कमला हैरिस का सफर
कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल के रूप में मशहूर होने के बाद, हैरिस ने नवंबर 2016 में अमेरिकी सीनेट का चुनाव लड़ा और लॉरेटा सैंशेज को हराकर कैलिफोर्निया की तीसरी महिला सीनेटर बनीं. वह अमेरिकी सीनेट में पहुंचने वाली पहली दक्षिण एशियाई-अमेरिकी हैं और दूसरी अफ्रीकी-अमेरिकी महिला हैं.
सीनेटर के रूप में हैरिस ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अनिर्दिष्ट अप्रवासियों के लिए नागरिकता, DREAM अधिनियम, हथियारों पर प्रतिबंध और प्रगतिशील कर सुधार का समर्थन किया.
दिसंबर 2019 में, कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक नामांकन की दौड़ में शामिल हुई थीं. हालांकि, बाद में धन की कमी का हवाला देते हुए वह पीछे हट गई थीं.
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस से हटने के नौ महीने बाद, अगस्त 2020 में हैरिस डेमोक्रेट पार्टी की तीसरी महिला अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनीं. इससे पहले जेराल्डाइन फेरारो और सारा पॉलिन उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन चुकी हैं.