दिल्ली

delhi

ETV Bharat / headlines

पीएम मोदी ने 9.75 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए ₹19,500 करोड़ - 9th-instalment of pm kisan samman nidhi scheme

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भारत पहली बार कृषि निर्यात के मामले में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पहुंचा है और उसकी पहचान एक कृषि निर्यातक देश की बन रही है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Aug 9, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 11:07 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 9वीं किश्त जारी की. उन्होंने 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में ₹19,509 करोड़ की राशि ट्रांसफर की.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में एक क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में राशि सीधे हस्तांतरित की गई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भारत पहली बार कृषि निर्यात के मामले में दुनिया के शीर्ष 10 देशों में पहुंचा है और उसकी पहचान एक कृषि निर्यातक देश की बन रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्रियों कैलाश चौधरी, शोभा करंदलाजे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. इस अवसर पर तोमर ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान योजना इस दिशा में सफल और सार्थक सिद्ध हुई है.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने किसान लाभार्थियों से किया संवाद

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को ₹6000 प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है और इस वित्तीय लाभ को ₹2000 की तीन किस्तों में प्रत्येक चार माह में प्रदान किया जाता है. धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है.प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आज से पहले ₹1.38 लाख करोड़ से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की नयी किस्त जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने देश को दाल और खाद्य तेलों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर उन्होंने खाने के तेल में आत्मनिर्भरता के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम मिशन की घोषणा की और इसमें 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का ऐलान किया.

प्रधानमंत्री ने कहा, गेहूं, चावल और चीनी की आत्मनिर्भरता काफी नहीं है, हमें दाल और खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर होना होगा. देश के किसान ऐसा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने उन दिनों की याद दिलाई और कहा कि एक समय था जब देश में दालों का आयात करना पड़ता था. लेकिन उनके एक आह्वान के बाद इस क्षेत्र में स्थिति बदल गई है.

इसे भी पढ़े-जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों के आपत्तिजनक नारेबाजी, सोशल मीडिया पर हंगामा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 9, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details