जालंधर :पंजाब पुलिस ने अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे के बेटे गुरमुख सिंह को उनके जालंधर स्थित घर और दफ्तर में छापों में एक टिफिन बम, हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले के सिलसिले में फगवाड़ा से गुरमुख के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जब्त किये गये हथियार पाकिस्तान की आईएसआई और खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूहों द्वारा पंजाब में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने और शांति तथा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने' के लिए अनेक आतंकवादी हमले करने के लिहाज से भेजी गयी एक बड़ी खेप का हिस्सा थे.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने फगवाड़ा से गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक पिस्तौल जब्त किया. उन्होंने बताया कि उससे मिली पिस्तौल पिछले कुछ महीने में ड्रोनों से सीमापार से भेजी गयी हथियारों की खेप में शामिल थी.
गगनदीप ने खुलासा किया था कि इस खेप का बड़ा हिस्सा उसके दोस्त गुरमुख सिंह ने छिपा रखा है जो अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार का बेटा है. इसके बाद पुलिस ने जालंधर के हरदयाल नगर में गुरमुख के घर पर छापा मारा.
प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड, एक बॉक्स डिटोनेटर, दो ट्यूब जिनमें आरडीएक्स होने का शक है, अत्यंत विस्फोटक पीले तार का एक रोल, 3.75 लाख रुपये नकदी, दो पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 14 भारतीय पासपोर्ट जब्त किये गये हैं.
पुलिस ने जालंधर बस स्टैंड के पास उसके कार्यालय पर छापा मारा और तीन हैंड ग्रेनेड, एक टिफिन बम तथा पिस्तौल की चार मैगजीन बरामद कीं.