प.बंगाल में खेला 'शेष', तमिलनाडु-केरल-असम में निर्णायक बढ़त के अनुमान - exit poll
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. दो मई को मतगणना होगी. इसके पहले एग्जिट पोल के अनुमान आ चुके हैं. प.बंगाल में किसी पार्टी को बहुमत मिलेगा, कहना मुश्किल है. अन्य राज्यों में निर्णायक बढ़त के अनुमान लगाए गए हैं. तमिलनाडु में डीएमके सत्ता में लौट सकती है. अभी एआईएडीएमके सत्तासीन है. केरल में लेफ्ट गठबंधन सत्ता में बना रह सकता है. असम में लगभग सभी अनुमानों में भाजपा को बढ़त मिलने के अनुमान लगाए गए हैं. जानिए किस राज्य में किस दल की सरकार बनने का अनुमान है.
एग्जिट पोल
By
Published : Apr 29, 2021, 7:37 PM IST
|
Updated : May 2, 2021, 9:17 AM IST
हैदराबाद :पांच राज्यों में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि अलग-अलग सर्वे एजेंसियों और चैनलों ने पांचों राज्यों में किस दल को कितनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
ईटीवी भारत का अनुमान
प. बंगाल
प. बंगाल
तमिलनाडु
तमिलनाडु
केरल
केरल
असम
असम
अन्य एजेंसियों का अनुमान
असम
असम
भाजपा
कांग्रेस
अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया
75-85
40-50
1-4
सी वोटर
65
59
2
टुडेज चाणक्य
61-79
47-65
0-3
सीएनएक्स
74-84
40-50
1-3
जन की बात
68-78
48-58
0
केरल
केरल
एलडीएफ
यूडीएफ
भाजपा+
अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया
104-120
20-36
0-2
0-2
सी वोटर
74
65
1
0
टुडेज चाणक्य
93-111
26-44
0-6
0-3
सीएनएक्स
72-80
58-64
1-5
0
जन की बात
तमिलनाडु
तमिलनाडु
एआईएडीएमके+
डीएमके+
एएमएमके+
एमएनएम+
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया
38-54
175-195
1-2
0-2
सी वोटर
64
166
1
1
टुडेज चाणक्य
46-68
164-186
0
0-8
सीएनएक्स
58-68
160-170
4-6
0-2
जन की बात
102-123
110-130
0
1-2
पुडुचेरी
पुडुचेरी
भाजपा+
कांग्रेस+
अन्य+
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया
20-24
6-10
0-1
सी वोटर
19-23
6-10
1-2
टुडेज चाणक्य
--
--
--
सीएनएक्स
16-22
11-13
0-0
जन की बात
19-24
6-11
0-0
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल
भाजपा
टीएमसी
लेफ्ट+
अन्य
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया
134-160
130-156
0-2
0-1
सी वोटर
109-121
152-164
14-25
0-0
टुडेज चाणक्य
97-119
169-191
0-4
0-3
सीएनएक्स
138-148
128-138
11-21
0-0
जन की बात
150-162
118-134
10-14
0-0
एबीपी और सी-वोटरके मुताबिकप. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 152-164 सीटें मिलने का अनुमान है. भाजपा को 109-121 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 14-25 सीटें मिल सकती हैं. प. बंगाल में कुल 292 सीटों पर चुनाव हुए हैं.
टीएमसी को 42.1 फीसदी, भाजपा को 39.1 फीसदी और कांग्रेस को 15.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आती दिख रही है. टीएमसी को 158, भाजपा को 115 और लेफ्ट-कांग्रेस को 19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
प. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हुआ.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के अनुसार असम में भाजपा को 75 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को एक से चार सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक-सीएनएक्सके अनुसार प.बंगालमें भाजपा को 143, टीएमसी को 133, सीपीएम-कांग्रेस को 16 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
रिपब्लिक-सीएनएक्स के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन को 160-170 सीटें मिलने का अनुमान है. सत्ताधारी दल एआईएडीएमक को 58-68 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
किस राज्य में कब हुए चुनाव
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में मतदान कराए गए. आठवें और अंतिम चरण में 76 फीसद से अधिक वोटिंग दर्ज की गई. दिल्ली में आयोग ने एक बयान जारी कर बताया कि अंतिम चरण में 35 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 11,860 मतदान केंद्रों पर मतदान 'शांतिपूर्ण' रहा.
उत्साहित दिखे बंगाल के मतदाता दिलचस्प है कि बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी सातवें चरण में 76.90 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में चली लंबी मतदान प्रक्रिया के बावजूद मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला और दूसरे चरण में भी 86.11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
असम की 126 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग कराई गई.
तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में विगत 6 अप्रैल को मतदान कराए गए.
केरल की 140 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान कराए गए थे.