नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर यह आरोप लगाया उनके द्वारा दिल्ली वासियों का मजाक उड़ाया जा रहा है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साउथ एमसीडी के बकाया को माफ कर नॉर्थ एमसीडी ने दिल्लीवासियों के साथ मजाक किया है.
दिल्ली वालों का मजाक उड़ा रहे हैं तीनों नगर निगम: दुर्गेश पाठक - Durgesh pathak attack BJP on mcd fund issue
पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि साउथ एमसीडी के बकाया को माफ कर नॉर्थ एमसीडी ने दिल्लीवासियों के साथ मजाक किया है.
एमसीडी का का इस पर कहना है कि वह पैसा हमें नहीं चाहिए. जब हमने इस पर सवाल उठाए तो एमसीडी की तरफ से हमें यह बताया गया कि दोनों एमसीडी के कमिश्नर एक ही है इसलिए हमने साउथ एमसीडी के बकाए को माफ कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि एक तरफ दिल्ली के नगर निगम यह आरोप लगा रहे हैं कि हमारे पास फंड नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ लगभग 2457 करोड़ रुपए माफ कर दिए गए हैं.
'नहीं बना रहे फंड की कमी का बहाना'
दुर्गेश पाठक ने कहा कि घाटे में जा रही एमसीडी के कर्मचारियों को समय से सैलरी नहीं मिल रही. डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, नर्सेज, टीचर सब अपना बकाया तनखा मांग रहे हैं, लेकिन एमसीडी के पास इन्हें इनकी तनख्वाह देने के पैसे नहीं है. लेकिन साउथ एमसीडी के 2457 करोड़ रुपए नॉर्थ एमसीडी ने माफ कर दिए हैं. जो यह साफ दर्शाता है कि दिल्ली के नगर निगमों के पास फंड की कोई कमी नहीं है.वो बस कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं.