लखनऊ :10 अगस्त 2017 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 63 बच्चों की मौत हो गई थी. इस त्रासदी को चार साल बीत चुके हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी डॉ. कफील खान ने उक्त मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखी थी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा था, इस दौरान मेरे खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज किए गए. हालांकि कोर्ट ने मुझे बरी कर दिया.
उन्होंने कहा था कि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की दोबारा जांच वापस ले ली है. यह हमारे लिए आधी जीत है. उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार अपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं करती.
उन्होंने अपने निलंबन का जिक्र करते हुए कहा था कि इस मामले से जुडे़ कई लोगों ठीक हो गए हैं. लेकिन मैं ठीक क्यों नहीं हो रहा हूं? मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं.