पटना:केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी (CBI Raids On 17 Places Related To Lalu) की. पटना में सीबीआई की कार्रवाई समाप्त हो गई. जब टीम राबड़ी आवास से बाहर निकल रही थी तब सीबीआई अफसरों को उग्र कार्यकर्ताओं ने दौड़ा लिया. यही नहीं जब अफसर जांच पूरी कर कार में बैठे तो उनके वाहनों पर लात घूंसे चलाए. दरअसल थोड़ी देर पहले आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने बताया कि सीबीआई जांच के नाम पर राबड़ी देवी से दुर्व्यवहार कर रही है, उनके साथ गाली गलौज कर रही है. इस बात से कार्यकर्ता काफी उग्र हो गए. राबड़ी आवास में घुसने के लिए कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया.
बताया जा रहा है कि लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई. सीबीआई ने शुक्रवार सुबह एक साथ यह कार्रवाई शुरू की. सीबीआई ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है.
राबड़ी आवास पहुंची सीबीआई की टीम :पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी (CBI Raid At Rabri Awas) खत्म हो गई. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कोई खास दस्तावेज हाथ नहीं लगे हैं. बाहर से लॉक दो कमरों को खोलने के लिए ताला खोलने वाले मिस्त्री को बुलवाकर बंद रूम को खोला गया. 7 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में शामिल थी. इसमें पुरुष और महिला दोनों अधिकारी शामिल थे. अंदर किसी को भी जाने से रोक दिया गया.
रेल मंत्री रहते घोटाला करने का आरोप : जानकारी के मुताबिक, यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. खबरों की मानें तो लालू यादव के अलावा, उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है. बता दें कि साल 2004 से साल 2009 के बीच लालू रेलमंत्री थे.
कहां-कहां हो रही है छापेमारी :जानकारी के अनुसार, पटना, गोपालगंज, दिल्ली, मध्यप्रदेश के भोपाल में छापेमारी हुई. मीसा भारती के आवास पर भी छापेमारी की गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल पटना में नहीं हैं. तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी यहां हैं. इस बीच, लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर अधिकारियों ने बताया है कि जांच एजेंसी ने दिल्ली व बिहार में 17 स्थानों पर छापे मारे. उन्होंने बताया कि यह कथित घोटाला तब का है जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार यानी यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे.
लालू के पैतृक आवास पर छापेमारी :जानकारी के अनुसार गोपालगंज के लिए भी सीबीआई की टीम चुकी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. सिवान से टीम रवाना हुई और फुलवरिया पहुंची. घर के अंदर कागजातों को खंगाला जा रहा है. मीडिया को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है.