पीए मोदी ने ईटीवी भारत की सराहना करते हुए लिखा 'पूज्य बापू के प्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुति के लिए @Eenadu_Hindi आपका हार्दिक अभिनंदन। महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान में जागरूकता फैलाने में मीडिया जगत का बहुमूल्य योगदान रहा है। अब बारी देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की है'
गांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना - indian independence movement
18:54 October 02
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया वीडियो
18:19 October 02
केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की प्रतिक्रिया
ईटीवी भारत ने भी गांधी @150 सीरीज के जरिए महात्मा गांधी को याद किया और उनके द्वारा किए गए नेक कामों के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी. ईटीवी भारत की इस खास सीरीज के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दी.
केंद्रीय मंत्री ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि वो ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हैं कि ईटीवी भारत ने अपने दर्शकों के सामने गांधी जी से जुड़े अनेक किस्से और कहानियां रखी. उन्होंने कहा ईटीवी भारत को इस सीरीज के जरिए लोगों को गांधी जी से जुड़ी कई जानकारियां मिली जो इतिहास के पन्नों में कहीं छुप सी गई थी.
ईटीवी भारत ने चलाई स्पेशल सीरीज
बता दें कि 2 अक्टूबर के दिन पूरा देश महात्मा गांधी की 150 जयंती मना रहा है. ईटीवी भारत ने भी एक खास सीरीज 'गांधी @150' के जरिए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने की कोशिश की. इस सीरीज में ईटीवी भारत ने देश के अलग-अलग यानी की 29 राज्यों से वो कहानियां और किस्से दर्शकों के सामने रखे जो गांधी जी के जीवन से जुड़े थे.
17:46 October 02
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार की प्रतिक्रिया
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर म्यूजिकल वीडियो लॉन्च करने के लिए रमोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि रामोजी राव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जो म्यूजिकल वीडियो के माध्यम से संदेशा दिया है. वह आज के दौर में सबसे ज्यादा प्रासंगिक है. वहीं,उन्होंने इस म्यूजिकल वीडियो की काफी तारीफ की.
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है. इस मौके पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने ईटीवी भारत की ओर से गांधी के पसंदीदा भजन (वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे) को लॉन्च किया है. उन्होंने इस म्यूजिकल वीडियो के माध्यम से देश भर में एकता का संदेश दिया है.
17:08 October 02
असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया रिट्वीट
16:45 October 02
आम आदमी पार्टी के सांसद ने की सराहना
16:45 October 02
हिमाचल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने की सराहना
00:05 October 02
राजद सांसद आलोक कुमार मेहता ने की सराहना
23:54 October 01
भाजपा कार्यकर्ता सतीश उपाध्याय ने की ईटीवी भारत की सराहना
23:37 October 01
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ईटीवी भारत को सराहा
22:30 October 01
22:11 October 01
DD आंध्र प्रदेश ने की ईटीवी भारत की सराहना
21:54 October 01
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की ईटीवी भारत की सराहना
21:35 October 01
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की ईटीवी भारत की सराहना
ईटीवी भारत के इस कदम की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
21:33 October 01
ईटीवी भारत की ओर से बापू को संगीतमय श्रद्धांजलि
आज पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर ईटीवी भारत गांधी के पसंदीदा भजन के माध्यम से देश भर में एकता का संदेश फैलाने में अपनी महती भूमिका निभा रहा है.
बता दें, गांधी जी का सबसे प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड परायी जाणे रे, पर दुःखे उपकार करे तो ये, मन अभिमान न आणे रे है. इस वीडियो में देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने अपनी आवाज दी है.