दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Big Bos OTT 2: सलमान खान के शो में हुई इन 2 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की एंट्री, जानें कौन हैं ये - अभिषेक मल्हान इन बिग बॉस ओटीटी 2

बिग बॉस ओटीटी 2 की स्ट्रीमिंग जून में होने वाली है जिसके होस्ट सलमान खान होंगे. इस बार कंटेस्टेंट में फेमस यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी भी नजर आएंगी.

Bigg Boss OTT 2
सलमान खान के शो में हुई इन 2 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की एंट्री

By

Published : Jun 13, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 4:26 PM IST

मुंबई: सलमान खान जून में बिग बॉस ओटीटी 2 की मेजबानी करते नजर आएंगे. यह पहली बार है जब वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे. चूंकि शो इस बार जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा इसलिए शो में कई इंफ्लुएंसर भी नजर आएंगे.

खबरों की मानें तो फेमस यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आएंगे. दिल्ली के अभिषेक मल्हान, जो फुकरा इंसान के रूप में लोकप्रिय हैं. इस वीक एक प्रतियोगी के रूप में शो में एंट्री करेंगे. यह शो 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. अभिषेक मल्हान पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं और उनकी कहानियों से पता चलता है कि वह रियलिटी शो में अपनी एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिषेक एक बहुत लोकप्रिय YouTuber गेमर और संगीतकार हैं, जो अपने डेयर चैलेंज वीडियो के लिए जाने जाते हैं.

'मिस्टर बीस्ट ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर, वह इसलिए लोकप्रिय हैं क्योंकि वह अपने फैंस को ईनाम भी देते हैं जो उनके चैलेंजेस को पूरा करते हैं. अभिषेक के भाई निश्चय मल्हान भी एक यूट्यूबर हैं. इसके साथ ही अभिषेक संगीतकार हैं और करीब 12 म्यूजिक वीडियो भी बना चुके हैं. उन्होंने कई फेमस YouTubers के साथ कोलेब किया है जैसे Mr. Beast, Carryminati, Neon Man.

वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी भी इस बार सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल हुईं. मनीषा बिहार की रहने वाली एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उन्हें बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन की 'अर्चना गौतम और शहनाज गिल' कहा जा रहा है. जैसे अर्चना ने अपना यूपी स्वैग दिखाया और शहनाज ने अपना पंजाबीपन दिखाया, वैसे ही मनीषा अपने बिहारी स्वैग के साथ नजर आ रही हैं.

मनीषा को आखिरी बार 'द कपिल शर्मा शो' में देखा गया था वहीं सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है. मनीषा ने एक कोरियोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और मॉडलिंग और लिप-सिंकिंग में अपना हाथ आजमाया. मनीषा टिकटॉक वीडियो से फेमस हुई. मनीषा रानी इससे पहले डांस इंडिया डांस में भाग ले चुकी हैं, लेकिन भोजपुरी में उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने उन्हें जनता के बीच प्रसिद्ध कर दिया. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फैन हैं.

मनीषा हमेशा से बिग बॉस का हिस्सा बनने की इच्छुक रही हैं. यहां तक ​​कि पिछले साल भी उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री माना गया था, लेकिन बात नहीं बनी. बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को जियो सिनेमा पर होने वाला है. इस बार करण जौहर की जगह सलमान खान शो को होस्ट करेंगे. इस बार कंटेस्टेंट की लिस्ट में पलक पुरस्वामी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, फलाज नाज और सिमा टापरिया शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 : सलमान खान के शो में सूरज पंचोली की एंट्री, ये श्रीलंकन सिंगर भी देंगी दस्तक
Last Updated : Jun 13, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details