Bigg Boss OTT 2 : पुनीत सुपरस्टार ने कहा था 'घर में नशे कर रहे हैं', अब इस कंटेस्टेंट ने बताई पूरी सच्चाई - पलक पुरस्वानी
Bigg Boss OTT 2 : सोशल मीडिया स्टार पुनीत सुपरस्टार को बिग बॉस ओटीटी 2 से पहले ही दिन घर से बेघर कर दिया गया था. पुनीत ने कहा था कि बिग बॉस के घर में नशे कर रहे हैं. अब पुनीत के इस कमेंट पर शो से बाहर हो चुकी एक कंटेस्टेंट ने पूरी सच्चाई बताई है.
पुनीत सुपरस्टार
By
Published : Jun 29, 2023, 1:03 PM IST
|
Updated : Jun 29, 2023, 1:36 PM IST
हैदराबाद :सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 2 में आते ही शो की टीआरपी टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस की तरह बढ़ गई है. बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने किया था, लेकिन इस शो की कमान सलमान खान के हाथ में दे दी गई है. बिग बॉस ओटीटी 2 बीती 17 जून को शुरू हुआ था और अब शो अपने 13वें दिन में चल रहा है.
इधर, शो से तीन कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार, पलक पुर्स्वानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी का पत्ता साफ हो चुका है. पुनीत की बात करें तो वह अपनी हरकतों और ज्यादा हवाबाजी करने के चलते शो के पहले ही दिन घर से भगा दिय गए थे. पुनीत ने कहा था कि शो में घर में नशे कर रहे हैं. अब पुनीत के इस खुलासे पर शो से बाहर हुई एक और कंटेस्टेंट ने पुनीत के इस खुलासे की पूरी सच्चाई बताई है.
इस पूर्व कंटेस्टेंट ने बताई सच्चाई
बता दें, शो 9वें दिन जनता के कम वोट मिलने के चलते शो से बाहर हुई पलक पुरस्वानी से यह पूछा गया कि पुनीत सुपरस्टार ने कहा है कि घर में 'नशे कर रहे हैं', तो इस पर पलक ने कहा कि कुछ नशे-वशे नहीं हो रहे है घर, में साधारण कॉफी तक तो मिल नही रही, क्या सूचना मिल रही है तुम लोगों को, कॉफी मिल नहीं रही, क्या नशे करेंगे? कुछ नहीं है, पुनीत की बातें मत सुनो प्लीज'.
क्या बोले थे पुनीत?
बता दें, पुनीत सुपरस्टार को वॉशरूम के सामान को वेस्ट करने चलते बिग बॉस ने खूब फटकार लगाई थी. वहीं, पुनीत ने अपनी सफाई में कहा था, जिसको देखो मेरे पास आ रहा है, लोग गंदे-गंदे वहां पर बाथरूम में जाकर सिगरेट पी रहे हैं, बीड़ी फूंक रह हैं, नशे कर रहे हैं, तब कुछ नहीं'. इस पर घर में बतौर कंटेस्टेंट मौजूद पूजा भट्ट ने कहा था यह ऑर्डर में नहीं है, तुम ऐसा नहीं कह सकते कि नशा कर रहे है, पूजा ने पुनीत से सवाल करते हुए पूछा कौन नशा कर रहा है यहां पर, लेकिन पुनीत ने पूजा को जवाब देना सही नहीं समझा.