दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : BB OTT 2 फेम मनीषा रानी को ऑटो रिक्शा में देख पैप्स ने पूछा- आपकी गाड़ी कहां हैं?, तो मिला ये जवाब - बिग बॉस ओटीटी 2

WATCH : BB OTT 2 : बिग बॉस फेम मनीषा रानी को ऑटो रिक्शा में पैप्स ने उन्हें घेर लिया और उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ परेशान कर दिया. आप भी देखें वीडियो.

BB OTT 2
फेम मनीषा रानी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 3:52 PM IST

हैदराबाद :सलमान खान को शो बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप 5 में शामिल हुईं कंटेंस्टेंट मनीषा रानी को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. मनीषा रानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ऑटो रिक्शा से अपने घर जाती दिख रही हैं. वहीं, पैप्स की नजर जब मनीषा रानी पर पड़ी तों उन्होंने घेर लिया. इसके बाद ऑटो रिक्शा में अकेली बैठी मनीषा पर पैप्स ने एक बाद एक सवाल दागने शुरू कर दिये. बता दें, मनीषा रानी एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं, जिन्होंने बतौर कॉमनर बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री ली थी.

बता दें, मनीषा रानी को ऑटो रिक्शा मे कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया है. जब पैप्स ने उनसे पूछा कि आपकी गाड़ी कहा हैं तो मनीषा ने कहा रातों-रात कोई करोड़पति नहीं बनता. वहीं, इसके बाद मनीषा ने खुलासा किया कि उन्होंने सिंगर टॉनी कक्कर के साथ एक गाना शूट किया है और वह बहुत जल्द रिलीज होगा. बता दें, टॉनी जब बिग बॉस के घर में आए थे तो उन्होंने मनीषा ने एक गाने में लेने का वादा किया था. अब मनीषा कि इस दावे से लगता है कि टॉनी ने अपना वादा पूरा कर दिया है.

मनीषा की बिग बॉस का सफर

बता दें, मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाली कंटेस्टेंट में से एक थीं. वहीं, उर्फी जावेद, गौहर खान, राजीव अदातिया और कई पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने मनीषा के खेल की तारीफ की थी. बता दें, बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने जीता था.

ये भी पढे़ं : Bigg Boss OTT 2 विनर एल्विश यादव ने लाखों फैंस को जीत के लिए फेस टू फेस कहा थैंक्यू, CM खट्टर ने भी दी दस्तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details