मुंबई : फैंसी ड्रेस से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली एक्ट्रेस और आए दिन चर्चा में बनी रहने वालीं उर्फी जावेद अब एक नई मुसीबत का शिकार हो गई हैं. अपनी मोस्ट रिवीलिंग ड्रेस से आए दिन ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद को किराए पर घर नहीं मिल रहा है. उर्फी मुंबई में एक किराए का घर तलाश रही हैं. लेकिन कोई भी एक्ट्रेस को घर किराए पर देने के लिए राजी नहीं हो रहा है. उर्फी ने कहा है कि ना तो हिंदू और ना ही मुस्लिम दोनों में से किसी भी समुदाय के लोग उन्हें किराए पर घर नहीं दे रहे हैं.
इस बात की जानकारी उर्फी ने एक ट्विट के जरिए दी है. ट्वीट कर उर्फी ने लिखा है, 'मुसलमान मुझे मेरे कपड़ों के कारण घर नहीं दे रहे हैं, तो वहीं हिंदू मेरे मुस्लिम होने के कारण घर नहीं दे रहे, कुछ लोग राजनीतिक धमकियों के कारण घर देने से मना कर रहे हैं, मुंबई में घर ढूंढना वाकई में काफी मुश्किल है'.
यूजर्स रिएक्शन