दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Urfi Javed : उर्फी जावेद को कोई नहीं दे रहा किराए पर घर, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह - उर्फी जावेद मुंबई

कूड़ेदान की पॉलिथिन, तार, मोबाइल, पत्ते और पॉलिथिन आदि की ड्रेस बनाकर पहनने वाली उर्फी जावेद को मुंबई में कोई भी किराए पर घर देने के लिए राजी नहीं हो रहा है. उर्फी ने बताई आखिर क्या है वजह.

Urfi Javed
उर्फी जावेद

By

Published : Jan 25, 2023, 4:48 PM IST

मुंबई : फैंसी ड्रेस से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली एक्ट्रेस और आए दिन चर्चा में बनी रहने वालीं उर्फी जावेद अब एक नई मुसीबत का शिकार हो गई हैं. अपनी मोस्ट रिवीलिंग ड्रेस से आए दिन ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद को किराए पर घर नहीं मिल रहा है. उर्फी मुंबई में एक किराए का घर तलाश रही हैं. लेकिन कोई भी एक्ट्रेस को घर किराए पर देने के लिए राजी नहीं हो रहा है. उर्फी ने कहा है कि ना तो हिंदू और ना ही मुस्लिम दोनों में से किसी भी समुदाय के लोग उन्हें किराए पर घर नहीं दे रहे हैं.

इस बात की जानकारी उर्फी ने एक ट्विट के जरिए दी है. ट्वीट कर उर्फी ने लिखा है, 'मुसलमान मुझे मेरे कपड़ों के कारण घर नहीं दे रहे हैं, तो वहीं हिंदू मेरे मुस्लिम होने के कारण घर नहीं दे रहे, कुछ लोग राजनीतिक धमकियों के कारण घर देने से मना कर रहे हैं, मुंबई में घर ढूंढना वाकई में काफी मुश्किल है'.

यूजर्स रिएक्शन

उर्फी के ट्वीट पर अब यूजर्स के रिएक्शन भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है'. इस पर उर्फी लिखती है, 'ऐसा हर बार होता है, सिंगल्स को, एक्ट्रेस को और मुसलमानों को घर नहीं मिलता'.

एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'आपको रेंटल अपार्टमेंट की क्या ही जरूरत है, आप तो उड़न परी हो, पंछी बनी उड़ती फिरो मस्त गगन में'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'यह सब तो पहले सोचना था, एक्शन का रिएक्शन तो होता ही है'. बता दें, उर्फी का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढे़ं : Anurag Kashyap on Pathaan : 'शाहरुख इतने हसीन कभी नहीं लगे, क्या बॉडी बनाई है, खतरनाक एक्शन, 'पठान' देख बोले अनुराग कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details