दिल्ली

delhi

Tarakaratna passes away: टॉलीवुड अभिनेता नंदमुरी तारक रत्न का निधन

By

Published : Feb 18, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 10:59 PM IST

टॉलीवुड अभिनेता नंदमुरी तारक रत्न का निधन हो गया (Tollywood actor Nandamuri Taraka Ratna passes away) है. वह पिछले 23 दिनों से बेंगलुरु के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे. उन्हें 27 जनवरी को दिल का दौरा पड़ा था. निधन की खबर से परिवार और तेलुगु फिल्म जगत में शोक का माहौल है.

vTollywood actor Tarakaratna passes away
टॉलीवुड अभिनेता नंदमुरी तारक रत्न का निधन

हैदराबाद:टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नंदामुरी तारक रत्न (39) का शनिवार को निधन हो (Tollywood actor Tarakaratna passes away) गया. दरअसल, हाल ही में युवागलम पदयात्रा में भाग लेने के दौरान तारकरत्न गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे. दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें पहले कुप्पम अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए विशेष एंबुलेंस से बेंगलुरू के नारायण हृदयालय अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

23 दिनों तक इलाज के बाद शनिवार रात तारकरत्न की असामयिक मृत्यु से तेलुगु फिल्म जगत में शोक का माहौल है. कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. सभी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. बता दें वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सुपर स्टार एक्टर एनटी रामाराव के परिवार के सदस्य थे.

तारकरत्न पूर्व अभिनेता एनटीआर के बेटे मोहनकृष्ण के बेटे हैं. उनका जन्म 23 फरवरी 1983 को हैदराबाद में हुआ था. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अभिनय में उनकी रुचि के साथ, उन्होंने 'ओकाटो नेम्बर कुर्राडू' फिल्म से तेलुगु फिल्म जगत में प्रवेश किया. फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. पहली फिल्म की सफलता के बाद, तारकरत्न को कई और फिल्में मिलीं. उन्होंने न केवल एक नायक के रूप में बल्कि खलनायक व सहायक अभिनेता के रूप में भी काम किया.

अमरावती के लिए बेस्ट विलेन का मिला था अवॉर्ड
'युवरत्न', 'भद्राद्री रामुडु', 'अमरावती' और 'नंदीस्वरुडु' जैसी फिल्मों ने तारकरत्न को अच्छी पहचान दिलाई. उनको फिल्म 'अमरावती' के लिए बेस्ट विलेन का अवॉर्ड मिला. हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज '9 ऑवर्स' में काम किया और दर्शकों का मनोरंजन किया. राजनीति में भी सक्रिय रहे तारक रत्न अक्सर तेलुगू देशम पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे. उन्होंने पूर्व में पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार भी किया था.

ये भी पढ़ें:Jr NTR cousin Taraka Ratna Health Update: नंदमुरी तारक रत्न की हालत गंभीर, बालकृष्ण ने की मुलाकात

Last Updated : Feb 18, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details