दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

TMKOC: जेनिफर मिस्त्री के बाद शो की 'बावरी' ने मेकर्स पर लगाया शोषण का आरोप, बोलीं- मन में आया सुसाइड का विचार - तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बावरी

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बावरी' की भूमिका निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने बताया कि उनके लिए शो में काम करना 'टार्च' था. एक समय ऐसा था कि उनके मन में सुसाइड करने के ख्याल आने लगे थे.

Monika Bhadoriya
मोनिका भदौरिया

By

Published : Jun 5, 2023, 10:54 PM IST

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने हाल ही में दावा किया कि लोकप्रिय टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने शो में काम करने के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया. उन्होंने बताया कहा कि उस समय उनके मन में सुसाइड करने का विचार भी आया था. उन्होंने पहले बताया था कि मेकर्स ने उन्हें तीन महीने का बकाया भुगतान नहीं किया, जो लगभग 4-5 लाख रुपये थे.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मोनिका भदौरिया बागा की प्रेमिका बावरी की भूमिका निभाती नजर आ चुकी हैं. एक इंटरव्यू में मोनिका ने शो के बारे में खुलासा करते हुए अपने दिनों को 'नर्क' बताया है. उन्होंने दावा किया कि जब उनकी मां कैंसर का इलाज करवा रही थीं, तो शो के मेकर्स ने उनका साथ नहीं दिया. मोनिका ने बताया, 'मैं रातभर हॉस्पिटल में रहती थी और वे मुझे शूटिंग के लिए सुबह-सुबह बुला लेते थे. अगर मैं उन्हें मेंटल हेल्थ के बारे में बताती तो वो मुझे आने के लिए मजबूर कर देते. इतना ही नहीं, शूट पर आने के बाद भी मुझे इंतजार करना पड़ता था. मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था.'

एक दूसरे इंटरव्यू में मोनिका ने बताया था कि वे बहुत सारी फैमिली ट्रेजेडी से गुजर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी मां और दादी दोनों को खो दिया था. मोनिका अपनी मां और दादी के बारे में बताती हैं, 'वे दोनों मेरे जीवन के स्तंभ थे, उन्होंने मुझे इतनी अच्छी तरह से पाला. मैं उनकी समस्याओं से निपटने में सक्षम नहीं थी. इसलिए मुझे लगा कि मेरी लाइफ खत्म हो गई है. इस दौरान मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए काम कर रही थी, जो काफी टॉर्चर करने वाला भी था.'

मोनिका ने बताया, 'ये सभी प्रॉब्लम्स मुझे ऐसे फील करा रही थी कि जैसे कि मैं अब सुसाइड कर लूं. मुझे पता चला कि शो के मेकर्स ने कहा, 'उसके पिता की मृत्यु हो गई. हमने पैसे दे दिए. हमने उसकी बीमार मां के इलाज के लिए पैसे दिए.' इन शब्दों ने मुझे बहुत आहत किया था.' मोनिका ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के माहौल ने उन्हें शो छोड़ने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि इससे पहले जेनिफर मिस्त्री ने भी मेकर्स पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

TMKOC : 'चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना', जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी को दिया बड़ा चैलेंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details