मुंबई:टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर के साथ हिमाचल की ट्रिप पर गई थी. जहां उनका कार एक्सीडेंट हो गया था. हॉस्पिटल ले जाने पर उनकी डेथ हो गई थी. और उनके मंगेतर गंभीर रुप से घायल हो गये थे. वहीं कुल्लु की एसपी साक्षी वर्मा ने एक्सीडेंट की वजह बताई है जिसको जानने पर सब हैरान हैं.
कुल्लु की एसपी साक्षी वर्मा ने वैभवी और उनके मंगेतर के एक्सीडेंट के बारे में जानकारी दी है. उनके अनुसार,'वैभवी कार की विंडो से अपने आपको बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी. जिसकी वजह से एक्ट्रेस को सिर पर गंभीर चोट आई'. और उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
'साराभाई वर्सेस साराभाई' के प्रोड्युसर ने जानकारी देते हुये बताया कि फॉर्चुनेटली एक्ट्रेस के मंगेतर कार से बाहर आ गए थे. उनको सिर्फ माइनर इंज्युरी हुई है. लेकिन वैभवी ने सीट बैल्ट भी नहीं बांधा था, जिसकी वजह से उसे गंभीर हेड इंज्युरी हुई, और कार्डियक अरेस्ट आया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक्ट्रेस के मंगेतर की स्थिति अभी भी काफी गंभीर बनी हुई है.
वैभवी को 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में जैसमीन का कैरेक्टर निभाने के लिये जाना जाता है. वहीं शो के प्रोड्युसर ने वैभवी की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि लाइफ के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, अगले ही पल कुछ भी घटित हो सकता है. 'जैसमीन' अब नहीं रही, RIP Vaibhavi'.
यह भी पढ़ें:Vaibhavi Upadhyaya : 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, मंगेतर की हालत गंभीर