मुंबई: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले 'द कपिल शर्मा शो' का चौथा सीजन इन दिनों चल रहा है. देश-विदेश में यह शो काफी लोकप्रिय है. वहीं शो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. अगले कुछ महीने में शो का प्रसारण अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा. शो के होस्ट कपिल शर्मा कुछ समय का ब्रेक लेने वाले हैं. इस दौरान वे अपने परिवार के साथ फॉरेन ट्रिप पर जाएंगे. वही शो के निर्माताओं की ओर से शो के मॉडल में भी बदलाव की तैयारी है. शो से कुछ नये-पुराने कलाकारों को जोड़ने और हटने की बातें भी आ रही हैं.
बता दें कि इससे पहले भी शो के होस्ट कपिल शर्मा ने 2021 और 2022 में भी इसी तरह का ब्रेक लिया था. अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए ऑफ एयर होने के बाद, शो कुछ नए कलाकारों के साथ छह महीने के बाद फिर से ऑन एयर हुआ था. वहीं इस दौरान शो दुबारा ऑन एयर होने पर कृष्णा, अभिषेक और चंदन प्रभाकर शो में वापस नहीं लौटे थे. इस पर बाद में कृष्णा ने कहा कि चैनल के साथ उनके कुछ अनुबंध के मुद्दे थे. इस बार कृष्णा और चंदन वापस आएंगे या इसके अलावा कौन-कौन नये लोग जुड़ेंगे. यह तो शो फिर से ऑन एयर होने के बाद पता चलेगा.