हैदराबाद :टीवी का खूबसूरत कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. कपल बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद से एक-दूजे को डेट कर रहा है और अपने प्यार को जगजाहिर कर चुका है. कपल को आउटिंग और वर्कस्टेशन पर बार-बार स्पॉट किया जाता रहा है. अब कपल गोवा में इन्जॉय कर रहा है और वहां से अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा किये हैं.
बता दें, तेजस्वी करण-बीते दिन से गोवा में जमकर इन्जॉय कर रहे हैं. तेजस्वी और करण गोवा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सामने आए वीडियो में करण-तेजस्वी गोवा की खूबसूरत लोकेशन पर बैठ मजा ले रहे हैं और वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कपल कैसे मस्ती कर रहा है.
बता दें, तेजस्वी और करण की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी और करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह उन्हें तेजस्वी को देखते ही प्यार हो गया था. वहीं, बिग बॉस में करण ने तेजस्वी के माता-पिता से उनका हाथ भी मांगा था. शो में सलमान खान ने करण की बात तेजेस्वी के पेरेंट्स के करवाई थी.