दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गोवा में जमकर इन्जॉय कर रहे तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा, सामने आईं तस्वीरें - Tejasswi Prakash and Karan Kundrra goa

Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Photos: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा गोवा में इन्जॉय कर रहा है और वहां से अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा किये हैं.

Etv Bharat  तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा
Etv Bharat तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा

By

Published : Sep 20, 2022, 1:13 PM IST

हैदराबाद :टीवी का खूबसूरत कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. कपल बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद से एक-दूजे को डेट कर रहा है और अपने प्यार को जगजाहिर कर चुका है. कपल को आउटिंग और वर्कस्टेशन पर बार-बार स्पॉट किया जाता रहा है. अब कपल गोवा में इन्जॉय कर रहा है और वहां से अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा किये हैं.

बता दें, तेजस्वी करण-बीते दिन से गोवा में जमकर इन्जॉय कर रहे हैं. तेजस्वी और करण गोवा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सामने आए वीडियो में करण-तेजस्वी गोवा की खूबसूरत लोकेशन पर बैठ मजा ले रहे हैं और वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कपल कैसे मस्ती कर रहा है.

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा

बता दें, तेजस्वी और करण की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी और करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह उन्हें तेजस्वी को देखते ही प्यार हो गया था. वहीं, बिग बॉस में करण ने तेजस्वी के माता-पिता से उनका हाथ भी मांगा था. शो में सलमान खान ने करण की बात तेजेस्वी के पेरेंट्स के करवाई थी.

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा

करण और तेजस्वी बीत कई महीनों से चर्चा में हैं अपनी रिलेशनशिप को पक्का कर रहे हैं. आए दिन कपल चर्चा में रहता हैं. हाल ही में खबर आई थी कि तेजस्वी-करण ने सगाई कर ली है. दरअसल, यह खबर तब फैली जब तेजस्वी ने एक तस्वीर में अपने हाथ में रिंग फ्लॉन्ट की थी.

वैसे, तेजस्वी-करण के फैंस चाहते हैं कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाए. ऐसे में फैंस को इंतजार है कि करण-तेजस्वी कब शादी करेंगे.

ये भी पढे़ं :आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने पति महेश भट्ट को किया बर्थडे विश, बोलीं- हैप्पी बर्थडे डार्लिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details