दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पैसे न देने के आरोप पर मेकर्स का रिएक्शन, जानें क्यों रुकी है शैलेश लोढ़ा की पेमेंट

भारतीय कवि, राइटर, कॉमेडियन और एक्टर शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर पेमेंट रोकने का आरोप लगाया है. शैलेश के इस आरोप पर मेकर्स ने प्रतिक्रिया दी. आइए जानते हैं कि इसके बारे में...

Shailesh Lodha
शैलेश लोढ़ा

By

Published : Feb 2, 2023, 1:21 PM IST

मुंबई:15 साल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है. पिछले ही महीने इस टीवी शो के एक एपिसोड में चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट 'हिंदी मुंबई की आम भाषा है' कह दिया था, जिसके कारण शो हेडलाइंस में बनी हुई थी. इसके लिए असित मोदी को MNS (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) से माफी भी मांगनी पड़ी थी. अभी यह विवाद ठंडा हुआ ही था कि शैलेश लोढ़ा के कारण शो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. पिछले साल अप्रैल में शो को अलविदा कह चुके शैलेश लोढ़ा ने मेकर्स पर पेमेंट न करने का आरोप लगाया है, जिसपर शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी ने सफाई दी है.

प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी ने शैलेश लोढ़ा के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'शैलेश लोढ़ा ने हमारे किसी भी डाक्यूमेंट्स पर साइन नहीं किए हैं. उन्हें बार-बार टोका भी गया है, लेकिन वह हर बार साइन करने से इनकार कर देते थे. कंपनी के कुछ रूल्स होते है, जिसे हर किसी को फॉलो करना होता है. अगर कोई शख्स कंपनी छोड़कर जाता है तो उसे कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी होती हैं. जब तक फॉर्मेलिटी पूरी नहीं होती, तब तक पेमेंट नहीं मिलती. शैलेश और अन्य कलाकार प्रोडक्शन हाउस के ही सदस्य हैं'.

सुहेल ने बताया, 'हम सब एक परिवार जैसे है. हमने सम्मान की वजह से उनके बाहर निकलने पर कुछ नहीं कहा. वहीं जब कोई कलाकार शो छोड़ने के बाद इस तरह का व्यवहार करता है, तो बड़ा दुख होता है. कंपनी ने अब तक किसी का पैसा नहीं रोका है और शैलेश के साथ तो बकाया पेमेंट का कोई मुद्दा ही नहीं है, वो तो उन्हें मिल जाएगा. बशर्ते उन्हें कंपनी की फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी.'

यह भी पढ़ें:'तारक मेहता.....' को फिर बड़ा झटका, 14 साल बाद डायरेक्टर ने छोड़ा शो, बताई ये वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details