मुंबई:15 साल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाया रहता है. पिछले ही महीने इस टीवी शो के एक एपिसोड में चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट 'हिंदी मुंबई की आम भाषा है' कह दिया था, जिसके कारण शो हेडलाइंस में बनी हुई थी. इसके लिए असित मोदी को MNS (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) से माफी भी मांगनी पड़ी थी. अभी यह विवाद ठंडा हुआ ही था कि शैलेश लोढ़ा के कारण शो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. पिछले साल अप्रैल में शो को अलविदा कह चुके शैलेश लोढ़ा ने मेकर्स पर पेमेंट न करने का आरोप लगाया है, जिसपर शो के प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी ने सफाई दी है.
प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी ने शैलेश लोढ़ा के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, 'शैलेश लोढ़ा ने हमारे किसी भी डाक्यूमेंट्स पर साइन नहीं किए हैं. उन्हें बार-बार टोका भी गया है, लेकिन वह हर बार साइन करने से इनकार कर देते थे. कंपनी के कुछ रूल्स होते है, जिसे हर किसी को फॉलो करना होता है. अगर कोई शख्स कंपनी छोड़कर जाता है तो उसे कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी होती हैं. जब तक फॉर्मेलिटी पूरी नहीं होती, तब तक पेमेंट नहीं मिलती. शैलेश और अन्य कलाकार प्रोडक्शन हाउस के ही सदस्य हैं'.