दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मां बनीं कपिल शर्मा शो की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा, बेटी को दिया जन्म, पति ने दिखाई नन्ही परी की पहली झलक - कपिल शर्मा

Sugandha Mishra and Sanket Bhosale : स्टार कॉमेडियन जोड़ी सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले के घर एक बेटी ने जन्म लिया है. कपल ने यह गुडन्यूज अपने फैंस को सोशल मीडिया पर आकर दी है. साथ ही अपनी नवजात की एक तस्वीर भी शेयर की है. यहां देखें.

Sugandha Mishra
सुगंधा मिश्रा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 12:19 PM IST

मुंबई : स्टार कॉमेडियन जोड़ी सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने अपने फैंस को बिग गुडन्यूज दी है. कपल के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. सुगंधा ने एक बेटी जन्म दिया है. संकेत ने अस्पताल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस वीडियो में संकेत ने अपनी नन्ही परी की प्यारी सी झलक दिखलाई है. वहीं, इस वीडियो में सुगंधा को अस्पताल के बेड पर लेटा देखा जा सकता है. कपल की यह पहली संतान है, जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. सुगंधा और संकेत अपनी लाडली के चेहरे को हार्ट इमोजी से छिपा दिया है.

कपल का गुडन्यूज पोस्ट

संकेत ने फैंस के लिए गुडन्यूज पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, दुनिया ने हमें सबसे खूबसूरत चमत्कार के रूप में आशीर्वाद दिया है, हमारे प्यार की निशानी .. हमें एक प्यारी सी बच्ची का आशीर्वाद मिला है. प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते रहें, धन्यवाद'.

शादी के इतने साल बाद पेरेंट्स बना कपल

बता दें, सुगंधा मिश्रा और डॉ संकेत भोसले ने बीते अक्टूबर महीने में प्रेग्नेंसी का एलान किया था. साथ ही बताया था कि वो शादी के बाद पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. इस पोस्ट में सुगंधा ने अपना मैच्योर बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया था. हाल ही में सुगंधा के मराठी रीति-रिवाजों से हुए बेबी शॉवर की तस्वीरें सामने आई थी. कपल ने बेबी शावर की तस्वीरें भी अपने फैंस संग साझ की थी. बता दें, कपल ने साल 2021 में शादी रचाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details