दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hum Aapke Hain Koun: शिविका, अक्षय 'हम आपके हैं कौन' को करेंगे रीक्रिएट - अग्निसाक्षी एक समझौता

सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का रिलीज होने के करीबन 3 दशक बाद भी जलवा कायम हैं. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कुछ झलक 'अग्निसाक्षी एक समझौता' शो के दर्शकों को एक बार फिर देखने को मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Hum Aapke Hain Koun
'हम आपके हैं कौन

By

Published : Apr 8, 2023, 7:10 AM IST

मुंबई : 'अग्निसाक्षी एक समझौता' शो में सात्विक भोंसले और जीविका राणे का किरदार निभा रहीं आशे मिश्रा और शिविका पाठक ने 1994 की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में बॉलीवुड सितारों माधुरी दीक्षित और सलमान खान द्वारा निभाए गए निशा और प्रेम के किरदारों को फिर से रीक्रिएट करेंगे. शो के बर्थडे स्पेशल एपिसोड के दौरान, आशी और शिविका ने फिल्म के प्रतिष्ठित किरदारों के लुक में 'दीदी तेरा दीवाना' पर डांस किया.

शिविका ने कहा, 'हम आपके हैं कौन' में निशा का किरदार निभाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है, और मैं एक ऐसे युग में फिर से आने का सौभाग्य महसूस कर रही हूं, जो मेरे दिल को बहुत प्यारा है. मुझे विश्वास है कि आने वाले एपिसोड बेहतरीन फिल्मी स्वाद के साथ भरे रहेंगे. यह दर्शकों का पूरा मनोरंजन करेगा. दूसरी ओर, 'शुभ लाभ' के अभिनेता ने कहा कि इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग करना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा है. मैं डांस स्टेप्स सीखने से लेकर अपने 90 के दशक के लुक को परफेक्ट बनाने तक इसकी तैयारी का पूरा आनंद ले रही हूं. मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए 'हम आपके हैं कौन' को फिर से देखा कि अपने किरदार के तौर-तरीके और स्टाइल को सीखा.

कहानी सात्विक और जीविका के इर्द-गिर्द घूमती है और क्या होता है जब लड़का शादी के तुरंत बाद लड़की को तलाक दे देता है. वे दोनों तलाक के कगार पर हैं और तब सात्विक को जीविका के लिए अपने प्यार का एहसास होता है और वह उसे जन्मदिन की पार्टी देकर सरप्राइज देने का फैसला करता है, जो 90 के दशक के बॉलीवुड युग की थीम पर बनाई गई है. 'अग्निसाक्षी एक समझौता' कलर्स पर प्रसारित होता है.
(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details