मुंबई :बॉलीवुड स्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 के टॉप कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और आसिम रियाज एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर और टीवी पर्सनैलिटी सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं हैं. सितंबर 2021 में हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया था. इस दुखभरी खबर ने टीवी और फिल्म कलाकारों के पसीने छुड़ा दिए थे. एक बार फिर डेढ़ साल बाद सिद्धार्थ का जिक्र हुआ है. इसकी वजह हैं बिग बॉस 13 (2019) में फर्स्ट रनर-अप रहे आसिम रियाज, जिन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर चौंकाने वाला खुलासे किये हैं. साथ ही सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 का फिक्स्ड विनर भी बताया है. इस पर सिद्धार्थ शुक्ला की खास दोस्त और गर्लफ्रेंड रह चुकीं शहनाज गिल का रिेएक्शन भी आया है.
क्या बोले आसिम रियाज
आसिम रियाज से जब एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जिस रात सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ था उस दिन वो मेरे सपने में आया था और मुझे लगा था कि कुछ भी ठीक नहीं है, उन्होंने मुझे गले लगाया था, इसके बाद मुझे मेरे दोस्त का फोन आता है वो कहता है कि टीवी पर न्यूज देखी, मैंने जब टीवी चलाया तो मैं सुन्न पड़ गया, मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि सिद्धार्थ के साथ ऐसा हुआ'.
बिग बॉस 13 में नहीं बनती थी सिद्धार्थ-आसिम की