मुंबई : टीवी के मशहूर बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल के घर से दुखभरी खबर आ रही है. शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल के घर में उनके पिता के जाने से गम का माहौल है. सोशल मीडिया पोस्ट में अनुमप ने पिता की मौत पर दुख जताते हुए यह दुखभरी खबर शेयर की है. वहीं, अनुपम की पत्नी आंचल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पिता संग एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, अपनी रोशनी बनाए रखना डैडी.
बता दें, अनुपम की उनकी पिता से अच्छी बॉन्डिग थी और वह सोशल मीडिया पर अपने काम के साथ-साथ फैमिली पोस्ट भी साझा करते थे. अनुपम को शार्क टैंक इंडिया से भारत में पहचान मिली थी. इस शो के वो दोनों सीजन में नजर आ चुके हैं.
अनुपम मित्तल ने दिल्ली से स्कूली पढ़ाई करने के बाद मैसाचुसेट्स के बोस्टन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन एंड स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट में एमबीए किया. पढ़ाई के बाद अनुपम ने माइक्रो स्टैटजी कंपनी में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद साल 1997 में उन्होंने सगाई डॉट की नींव रखी जिसे आज शादी डॉट कॉम के नाम से जाना जाता है.
वहीं, साल 2006 से 2007 तक वह इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन रहे. वहीं, साल 2007 में उन्होंने मकान डॉट कॉम की शुरुआत की. इसके बाद साल 2021 में उन्हें टीवी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 और सीजन 2 (2023) में बतौर जज देखा गया.
ये भी पढे़ं : Anupam Mittal : 'शार्क टैंक-2' जज अनुपम मित्तल का टूटा हाथ, अस्पताल के बेड से शेयर किया दर्द