दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shark Tank India 2: ट्रोलर्स पर भड़कीं जज नमिता थापर, बोलीं- मुझे कोई पछतावा नहीं, जानें पूरा मामला - जज नमिता थापर

Shark Tank India 2 Namita Thapar: शार्क टैंक इंडिया-2 में लेडी शार्क जज नमिता थापर अपने एक एक्शन की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के हत्थे चढ़ गई थीं, लेकिन नमिता भी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने आसान भाषा में यूजर्स को समझा दिया है.

Shark Tank India 2
नमिता थापर

By

Published : Jan 4, 2023, 2:00 PM IST

हैदराबाद : Shark Tank India 2 Namita Thapar: बिजनेस में स्टार्टअप करने वाले लोगों का हाथ थामने वाला हिट शो 'शार्क टैंक' एक बार फिर अपने दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों के बीच है. शो का पहला सीजन (2021) सुपरहिट रहा था और अब बीती 2 जनवरी से शो का दूसरा सीजन शार्क टैंक इंडिया-2 (Shark Tank India 2- 2023) शुरू होते ही चर्चा में आ गया है. शो के इस बार चर्चा में आने की वजह पहले सीजन के विवादित जज और भारत पे के पूर्व को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर नहीं बल्कि मौजूदा सीजन की लेडी शार्क जज नमिता थापर हैं. नमिता देश की बड़ी फार्मा कंपनी एमक्योर की मालकिन हैं. नमिता सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं, जिसपर नमीता ने अपना रिएक्शन दे दिया है.

क्या है विवाद?

गौरतलब है कि शार्क टैंक इंडिया 2 के पहले ही एपिसोड में एक मैकअप ब्रांड की पिच ने सभी जजों को अपनी ओर आकर्षित किया था, लेकिन शो की लेडी शार्क जज नमिता थापर को यह स्टार्टअप आइडिया बिल्कुल भी नहीं भाया था.

नमिता के इसे नापसंद करने की वजह था उनकी साथी जज विनीता सिंह के मेकअप ब्रांड शुगर कॉस्मेटिक के लिए यह चैलेंज साबित हो सकता था. अब अपने इस एक्शन की वजह से नमिता सोशल मीडिया पर यूजर्स के हत्थे चढ़ गईं और उनकी जमकर आलोचना हुईं.

यूजर्स के कमेंट्स

नमिता थापर ने भी दे दिया जवाब

बता दें, यूजर्स जमकर नमिता की आलोचना कर रहे हैं और उनपर तरह-तरह की फब्तियां कस रहे हैं. अब नमिता ने अपने ही अंदाज में आलोचक यूजर्स को करारा जवाब दे दिया है.

नमिता थापर ने कहा है, 'शार्क होने का मतलब यह नहीं कि हम स्वतंत्र मूल्यों के हकदार नहीं हैं, हम भी साफतौर पर बोल सकते हैं, अगर मैं साथी शार्क की प्रतियोगिता में निवेश नहीं करती हूं, तो इसका मुझे कोई पछतावा नहीं है और अगर लोग मुझे जहर उगलने वाला समझते हैं, तो इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं उन अज्ञानियों में शामिल नहीं होना चाहती, जिनमें ईमानदारी की कमी होती है.

ये भी पढे़ं : सोनम कपूर ने 32 करोड़ में बेचा मुंबई वाला अपार्टमेंट, एक्ट्रेस को हुआ इतने करोड़ का मुनाफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details