हैदराबाद : Shark Tank India 2 Namita Thapar: बिजनेस में स्टार्टअप करने वाले लोगों का हाथ थामने वाला हिट शो 'शार्क टैंक' एक बार फिर अपने दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों के बीच है. शो का पहला सीजन (2021) सुपरहिट रहा था और अब बीती 2 जनवरी से शो का दूसरा सीजन शार्क टैंक इंडिया-2 (Shark Tank India 2- 2023) शुरू होते ही चर्चा में आ गया है. शो के इस बार चर्चा में आने की वजह पहले सीजन के विवादित जज और भारत पे के पूर्व को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर नहीं बल्कि मौजूदा सीजन की लेडी शार्क जज नमिता थापर हैं. नमिता देश की बड़ी फार्मा कंपनी एमक्योर की मालकिन हैं. नमिता सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं, जिसपर नमीता ने अपना रिएक्शन दे दिया है.
क्या है विवाद?
गौरतलब है कि शार्क टैंक इंडिया 2 के पहले ही एपिसोड में एक मैकअप ब्रांड की पिच ने सभी जजों को अपनी ओर आकर्षित किया था, लेकिन शो की लेडी शार्क जज नमिता थापर को यह स्टार्टअप आइडिया बिल्कुल भी नहीं भाया था.
नमिता के इसे नापसंद करने की वजह था उनकी साथी जज विनीता सिंह के मेकअप ब्रांड शुगर कॉस्मेटिक के लिए यह चैलेंज साबित हो सकता था. अब अपने इस एक्शन की वजह से नमिता सोशल मीडिया पर यूजर्स के हत्थे चढ़ गईं और उनकी जमकर आलोचना हुईं.