मुंबई: 'बिग बॉस 15' फेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी एक बार फिर डेटिंग को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब सवाल उठता है कि क्या शमिता शेट्टी टीवी एक्टर आमिर अली को डेट कर रही हैं? क्या शमिता शेट्टी को अपने जीवन में नया प्यार मिल गया है? दरअसल शमिता शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीवी एक्टर आमिर अली शमिता के गाल पर किस (Kiss) करते हुए नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद शमिता का नाम आमिर अली के साथ जोड़ा जा रहा है. वहीं एक्ट्रेस शमिता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसका खंडन किया है.
शमिता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से एक के बाद एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह सिंगल और खुश हैं. शमिता ने अपने पहले ट्वीट किए गए पोस्ट पर लिखा है, 'मैं समाज की मानसिकता से परेशान हूं. हर काम और हर व्यक्ति की वास्तविकता के बारे में जाने बिना फैसला क्यों करते हैं? यूजर्स की छोटी सोच वाली धारणाओं से परे की बहुत कुछ है.'
शमिता ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, 'अब समय आ गया है कि हम अपना सोच बदले. मैं सिंगल हूं और खुश हूं. इस देश में अधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें.'