दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ब्रेकअप के बाद शमिता शेट्टी-राकेश बापट फिर हो रहे एक, पोस्ट शेयर कर बोलीं एक्ट्रेस, हम आ रहे हैं.. - टी सीरीज का गाना तेरे विच रब डिसदा

हाल ही में ब्रेकअप करने वाले शमिता शेट्टी और राकेश बापट की बिछड़ी जोड़ी एक बार साथ आ रही है. एक्ट्रेस ने खुद इसकी जानकारी दी है.

शमिता शेट्टी और राकेश बापट
शमिता शेट्टी और राकेश बापट

By

Published : Aug 2, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 4:05 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने हाल ही में बॉयफ्रेंड और एक्टर राकेश बापट से सोशल मीडिया पर ब्रेकअप का एलान किया था. अब इस बिछड़े कपल के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, यह टूटी हुई जोड़ी एक बार फिर नजदीक आ रही है. इस बात की जानकारी खुद शमिता शेट्टी ने दी है.

दरअसल, शमिता शेट्टी और राकेश बापट को ब्रेकअप के बाद वीडियो एल्बम 'तेरे विच रब दिस्दा' में देखा जाएगा. शमिता शेट्टी ने सॉन्ग का एक प्रोमो शेयर किया है और कहा, 'हम प्यार से आपके दिलों पर कब्जा करने आ रहे हैं, गाना 5 अगस्त को रिलीज हो रहा है.

शमिता और राकेश ने अपनी-अपनी इंस्टास्टोरी पर एक-एक नोट शेयर कर अपने ब्रेकअप का एलान किया था. दोनों के ब्रेकअप के एलान के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया था और फैंस इसका कारण पूछ रहे थे. वहीं, दोनों ने अपने नोट में अप्रत्यक्ष रूप से इसका खुलासा किया था.

बता दें, इससे पहले यह गाना 2 अगस्त को रिलीज होना था,लेकिन नहीं हुआ. इस गाने को सचेत-परंपरा ने कंपोज कर गाया है. गाने के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. अब देखना है यह कि कपल ने वीडियो सॉन्ग के पॉपुलैरिटी के लिए ऐसा किया है या वाकई में दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं.

बता दें, हाल ही में शमिता-राकेश ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप का एलान किया था. दोनों की रिलेशनशिप एक साल भी नहीं टिकी. राकेश और शमिता बिग बॉस ओटीटी के घर में मिले थे. इसके बाद कपल को बिग बॉस 15 में भी देखा गया था.

ये भी पढे़ं :Koffee with Karan-7: करण जौहर ने करीना कपूर से क्वालिटी सेक्स पर किया सवाल, आमिर खान ने कर दी बोलती बंद

Last Updated : Aug 2, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details