हैदराबाद:बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने हाल ही में बॉयफ्रेंड और एक्टर राकेश बापट से सोशल मीडिया पर ब्रेकअप का एलान किया था. अब इस बिछड़े कपल के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, यह टूटी हुई जोड़ी एक बार फिर नजदीक आ रही है. इस बात की जानकारी खुद शमिता शेट्टी ने दी है.
दरअसल, शमिता शेट्टी और राकेश बापट को ब्रेकअप के बाद वीडियो एल्बम 'तेरे विच रब दिस्दा' में देखा जाएगा. शमिता शेट्टी ने सॉन्ग का एक प्रोमो शेयर किया है और कहा, 'हम प्यार से आपके दिलों पर कब्जा करने आ रहे हैं, गाना 5 अगस्त को रिलीज हो रहा है.
शमिता और राकेश ने अपनी-अपनी इंस्टास्टोरी पर एक-एक नोट शेयर कर अपने ब्रेकअप का एलान किया था. दोनों के ब्रेकअप के एलान के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया था और फैंस इसका कारण पूछ रहे थे. वहीं, दोनों ने अपने नोट में अप्रत्यक्ष रूप से इसका खुलासा किया था.