मुंबई :बिग बॉस के कंटेस्टेंट शालिन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने हाल ही में ब्रिटेन में जन्मे निखिल पटेल से सगाई की, जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. इस कपल ने नेपाल में सगाई की और इस मार्च शादी करने वाले हैं. निखिल से शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ लंदन चली जाएंगी. 'कुलवधु' की एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे वह और निखिल दुबई में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले और बच्चों के प्यार के कारण एक-दूसरे से जुड़ गए. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने निखिल के पैर की उंगलियों पर ब्लू कलर का नेल पेंट देखा. जब उन्होंने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैं दो बेटियों का प्राउड डैड हूं.'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दलजीत ने कहा, यह सिर्फ दो सिंगल पैरेंट्स की चैटिंग थी. प्यार समय के साथ हुआ. यह हमारे बच्चों के लिए हमारा प्यार था, जिसने हमें जोड़ा. उन्होंने कहा कि जहां निखिल की छोटी बेटी अनिका अपनी मां के साथ यू.एस. में रहती है, वहीं बड़ी बेटी अरियाना हमारे साथ रहेगी. बता दें कि 'बिग बॉस 16' के घर से बेदखल होने पर शालिन भनोट के मतभेदों को लेकर काफी चर्चाएं हुई थी.