हैदराबाद :मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करणअपने सातवें सीजन से भी धमाल कर रहा है. शो के अभी तक चार एपिसोड स्ट्रीमिंग हो चुके हैं, जहां हर एपिसोड में एपिक खुलासों ने दर्शकों को चौंका दिया है. अब शो को लेकर कहा जा रहा है कि इस सीजन बॉलीवुड के तीन बड़े स्टार शाहरुख खान, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण नजर नहीं आएंगे.
मीडिया की मानें तो फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली हैं. एक तरफ शाहरुख खान की लंबी फैन फॉलोइंग, एक्टर का शो में ग्लैमरस अंदाज और करण जौहर के सवालों का उनका तर्कपूर्ण जवाब फैंस मिस करने ने वाले हैं. वहीं, रणबीर कपूर अगर शो में आते तो फैंस को उनकी शादी और आलिया की प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई बातें जानने को मिलतीं.
इसके अलावा दीपिका पादुकोण अगर इस सीजन शो में नजर आती तो वह पति रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर खुलासा करती. खैर, यह वक्त बताएगा कि यह तीनों स्टार करण के शो में आएंगे या नहीं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों ही स्टार्स ने शो में आने के लिए किसी कारणवश मना कर दिया है.