हैदराबाद :करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के सीजन 8 का तीसरा एपिसोड जल्द आने वाला है. शो के पहले दो गेस्ट रणवीर-दीपिका और देओल ब्रदर्स (सनी और बॉबी) रह चुके हैं. इन सभी स्टार्स ने अपनी पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ पर करण के सामने खुलकर बोला. शो के पहले एपिसोड, जिसमें रणवीर-दीपिका की जोड़ी ने आते ही धमाल मचा दिया था.
इस एपिसोड की चर्चा अभी तक है, क्योंकि दीपिका ने रणवीर सिंह संग अपनी रिलेशनशिप पर ऐसी बात कर दी थी, जो देश के नौजवान को अभी तक चुभ रही है. खैर, अब शो के तीसरे एपिसोड की तैयारी है. इससे पहले करण जौहर ने कॉफी विद करण 8 के अपकमिंग एपिसोड और स्टार गेस्ट का प्रोमो जारी कर दिया है. इसमें अजय देवगन, रानी मुखर्जी, सारा अली खान और अनन्या पांडे का शामिल हैं. वहीं, अनन्या पांडे को लेकर यहां सारा अली खान ने कहा कि उनके पास 'नाइट मैनेजर' है.