दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BB OTT 2 Highlights : सलमान खान के शो में सिगरेट पीने से सोशल मीडिया पर बवाल, घर छोड़कर जाना चाहता है ये कंटेस्टेंट - सलमान खान बिग बॉस ओटीटी

BB OTT 2 Highlights: शो में सलमान खान के सिगरेट पीने पर हंगामा मच चुका और यहां यह कंटेस्टेंट बिग बॉस का घर छोड़कर जाना चाहता है. जानिए क्यों?

BB OTT 2 Highlights
सलमान खान के सिगरेट

By

Published : Jul 10, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 9:56 AM IST

हैदराबाद : सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 में एक बार फिर धमाल मच गया है. सलमान खान एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गये हैं. दरअसल, बिग बॉस ओटीटी के सेट पर हाथ में सिगरेट पकड़ते नजर आए. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने होस्टिंग के दौरान सिगरेट पी है. सलमान खान को लेकर अब सोशल मीडिया पर खूब घेरा जा रहा है.

सलमान खान ने बीते वीकेंड का वार चेक शर्ट पर काली जींस पहनी थी और अपने ही स्वैग में नजर आ रहे थे. शो से वायरल हुई तस्वीर में देखा जा रहा है कि होस्टिंग के दौरान सलमान खान अपने बाहिने हाथ में एक सिगरेट लिए खड़े हैं और अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और सलमान का भला-बुरा कहा जा रहा है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स जम-जमकर सलमान खान को ताने मार रहे हैं. कहा जा रहा है कि शो एडिटिंग की गलती की वजह से ऐसा हुआ है और अब इस एडिटर को बड़ी झाड़ लगने वाली है.

वहीं, यजर्स कह रहे हैं कि सलमान खान का यह कैसा संस्कारी शो है. एक ने लिखा है, लगता है सलमा खान को आकांक्षा पुरी का श्रॉप लग गया है. अब ऐसे ही सलमान खान को ट्रोल किया जा रहा है.

घर से जाना चाहता है यह कंटेस्टेंट

वहीं, घर में सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट्स में से एक साइरस ब्रोचा ने सलमान खान से कहा है कि वह घर छोड़कर जाना चाहते हैं. अपनी घर छोड़ने की वजह में सायरस ने बताया है कि वह उन्होंने कई दिनों से घर में कुछ नहीं खाया है, उनका शारीरिक वजन कम हो रहा है और वह सो भी नहीं पा रहे हैं. वहीं, सलमान उन्हें शो से किए कॉन्ट्रेक्ट का हवाला दिया. बता दें, सायरस तीन हफ्तों के कॉन्ट्रेक्ट पर हैं.

Last Updated : Jul 10, 2023, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details