दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: टीना दत्ता पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, इस हरकत पर सुनाई खरी-खरी - सलमान खान बिग बॉस 16 वीकेंड का वार

बिग बॉस 16 वीकेंड का वार के नए प्रोमो (Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar Promo) में सलमान खान उतरन की एक्ट्रेस टीना दत्ता पर भड़कते हुए नजर आ रहे है. आइए जानते है क्या है पूरा माजरा...

salman khan and tina datta
सलमान खान और टीना दत्ता

By

Published : Jan 6, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Jan 6, 2023, 12:15 PM IST

हैदराबाद: बिग बॉस 16 वीकेंड का वार इस बार काफी मजेदार होने वाला है. वीकेंड का वार एक और प्रोमो (Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar Promo) रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan Weekend ka Vaar) टीवी सीरियल 'उतरन' की एक्ट्रेस टीना दत्ता के रवैये की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. आइए जानते है कि ऐसा क्या हुआ जो 'भाईजान' टीना दत्ता पर भड़क उठे हैं.

दरअसल, बिग बॉस 16 के घर में न्यू ईयर पार्टी हुई थी, जिसमें एमसी कॉन्सर्ट भी था. इस पार्टी से पहले शालीन भनोट और टीना दत्ता (Tina Dutta Shaleen Bhanot) के बीच जमकर लड़ाई हुई थी.

वहीं, जब पार्टी शुरू हुई शालीन और टीना एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आए. डांस के दौरान काफी रोमांटिक होते नजर आए. इन दोनों का रोमांटिक डांस देखकर घर के लोग और फैंस काफी हैरान थे.

इसी मामले को लेकर को लेकर बिग बॉस 16 वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है. सलमान खान वीकेंड का वार में टीना दत्ता और शालीन भनोट को क्लास लगाते हुए नजर आएंगे.

वीकेंड का वार के प्रोमो में सलमान का टीना दत्ता से सवाल करते हैं कि टीना किसके साथ खेल रही हो? वहीं, अर्चना कहती है कि प्यार का गेम के शालीन के साथ खेल रही हैं, जिस पर टीना जवाब देती है कि वे प्यार में नहीं है.

टीना के इस जवाब के बाद सलमान गुस्से में बोलते है, 'झगड़ा हो गया, म्यूजिक बजा और डांस शुरू. बाकी का कोई नहीं था यहां डांस करने के लायक? बता दें कि इससे पहले रिलीज हुए प्रोमो में सलमान खान एमसी स्टेन और अर्चना के बीच झगड़े को लेकर आड़े हाथ लिया है.

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 16: घर में शालीन भनोट ने की तोड़फोड़, प्रियंका बोलीं- ये तेवर टीना के सामने दिखाना

Last Updated : Jan 6, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details