हैदराबाद :सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 एक बार धमाकेदार शुरुआत के साथ आ रहा है. बिग बॉस 16 आगामी 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. शो के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. हर बार की तरह ही इस बार भी शो की थीम के साथ कई नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि काफी दिलचस्प हैं. इसी बीच अब सलमान खान ने लाइव इवेंट के दौरान शो के पहले कंटेस्टेंट के नाम पर से खुद पर्दा उठाया है. आइए जानते हैं कौन हैं ये कंफर्म कंटेस्टेंट.
कौन हैं शो का पहला कंटेस्टेंट?
बता दें, बिग बॉस 16 के लिए कई कलाकारों के नाम सामने आए थे और अब खुद सलमान खान ने शो के पहले कंटेस्टेंट को दर्शकों के सामने पेश कर दिया है.बता दें कि ये कंटेस्टेंट दिखने में छोटे हैं, लेकिन इनकी पाॅपुलैरिटी किसी बड़े स्टार्स से कम नहीं है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं फेमस यूट्यूबर और सिंगर अब्दुल राजिक की जिसके नाम का सलमान ने बड़े ही प्यार से बिग बॉस 16 के इवेंट में एलान किया है. बता दें कि वो बिग बाॅस के घर बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. अब वो घर में कितना धमाल मचाएंगे कितना नहीं ये तो शो प्रीमियर होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन एक बात तय है कि इस बार का शो बेहद दिलचस्प होने वाला है.