मुंबई: 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने एक महीना पहले, 27 नवंबर को अपने जुड़वा बच्चियों का स्वागत किया. इस खबर की जानकारी रुबीना के जिम ट्रेनर की ओर से मिली थी. जिम ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर कपल के जुड़वा बच्ची होने की शुभकामनाएं दी थी. हालांकि कुछ समय बाद ट्रेनर ने पोस्ट डिलीट कर दी थी. वहीं, आज, 27 दिसंबर को कपल ने अपने ट्विन्स की पहली झलक फैंस को दिखाई है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने बुधवार दोपहर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी बच्चियों के साथ तस्वीरें शेयर की है और बताया कि उनकी बच्चियां एक महीने की हो गई है. इन तस्वीर को पोस्ट करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, 'यह बताते हुए एक्साइटेड और बेहद खुश हो रही है कि हमारी बेटियां, जीवा और एधा आज एक महीने की हो गई हैं. गुरुपर्व के शुभ दिन पर ब्रह्मांड ने हमें आशीर्वाद दिया. हमारे एंजेल्स के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजें.'