मुंबई:टीवी एक्ट्रेस सृष्टि सिंह, जो शो 'चाशनी' में रोशनी की भूमिका निभा रही हैं, ने शो में चल रहे ट्रैक और अपने किरदार की मानसिक स्थिति के बारे में बात की, यह जानने के बाद कि उनकी बड़ी बहन उनकी बहू बन रही है. 'चाशनी' दो बहनों की कहानी है, जिनका रिश्ता अब सास-बहू का भी है. अमनदीप सिद्धू ने चांदनी की भूमिका निभाई है, जो एक फायर फाइटर है, जबकि रोशनी उसकी छोटी बहन है. कुछ परिस्थितियों के चलते रोशनी बड़ी बहन चांदनी की सास बन जाती है.
'चाशनी' के एपिसोड्स में दोनों बहनों की दुविधा दिखाई दे रही है क्योंकि उनका रिश्ता बदलने वाला है. रोशनी ने एक अमीर परिवार में शादी की और अब वह पूरी कोशिश कर रही है कि उसकी बड़ी बहन चांदनी की शादी को रोका जाए ताकि वह उसके घर में प्रवेश न करे. सृष्टि ने कहा: निर्भय (आर्यन अरोड़ा) द्वारा छोड़े जाने के बाद रोशनी कठिन समय का सामना कर रही है. रोशनी बिल्कुल अकेली, असहाय और बेघर हो गई है.