दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tv Show Chashni: 'चाशनी': घर में अपनी बड़ी बहन को आने से रोकना चाहती है रोशनी, जानिए कैसे - स्टार प्लस पर प्रसारित टीवी शो चाशनी

स्टार प्लस पर प्रसारित टीवी शो 'चाशनी' के एपिसोड्स में दोनों बहनों की दुविधा को दिलचस्प तरीके से स्क्रीन पर दिखाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Tv Show Chashni
टीवी शो चाशनी

By

Published : Apr 18, 2023, 8:02 PM IST

मुंबई:टीवी एक्ट्रेस सृष्टि सिंह, जो शो 'चाशनी' में रोशनी की भूमिका निभा रही हैं, ने शो में चल रहे ट्रैक और अपने किरदार की मानसिक स्थिति के बारे में बात की, यह जानने के बाद कि उनकी बड़ी बहन उनकी बहू बन रही है. 'चाशनी' दो बहनों की कहानी है, जिनका रिश्ता अब सास-बहू का भी है. अमनदीप सिद्धू ने चांदनी की भूमिका निभाई है, जो एक फायर फाइटर है, जबकि रोशनी उसकी छोटी बहन है. कुछ परिस्थितियों के चलते रोशनी बड़ी बहन चांदनी की सास बन जाती है.

'चाशनी' के एपिसोड्स में दोनों बहनों की दुविधा दिखाई दे रही है क्योंकि उनका रिश्ता बदलने वाला है. रोशनी ने एक अमीर परिवार में शादी की और अब वह पूरी कोशिश कर रही है कि उसकी बड़ी बहन चांदनी की शादी को रोका जाए ताकि वह उसके घर में प्रवेश न करे. सृष्टि ने कहा: निर्भय (आर्यन अरोड़ा) द्वारा छोड़े जाने के बाद रोशनी कठिन समय का सामना कर रही है. रोशनी बिल्कुल अकेली, असहाय और बेघर हो गई है.

इसी दौरान सुमेर बब्बर (सुमीत सचदेव) रोशनी का साथ देता है और उससे शादी कर लेता है. रोशनी स्पष्ट कारणों से चांदनी को बब्बर हवेली में आने नहीं देना चाहती है. बहन की जोड़ी के जीवन में होने वाले नाटक को देखना दिलचस्प होगा, जो अंतत: सास-बहू में बदल सकता है. 'चाशनी' का प्रसारण स्टार प्लस पर होता है. 'चाशनी' में किरदारों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-The Kapil Sharma Show : 2 महीने बाद बंद हो जाएगा 'द कपिल शर्मा शो'!, अफवाहों पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

ABOUT THE AUTHOR

...view details