दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Dhruv Tara Samay Sadi Se Pare:'ध्रुव तारा' में अपने-अपने किरदारों को रिया शर्मा व ईशान धवन ने बताया चुनौतीपूर्ण - Ishaan Dhawan

टीवी शो 'ध्रुव तारा-समय सदी से परे' में रिया शर्मा व ईशान शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं. शो में अपने किरदारों को लेकर दोनों कलाकारों ने अपने अनुभव को साझा किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Dhruv Tara
रिया शर्मा व ईशान धवन

By

Published : Feb 20, 2023, 6:12 PM IST

मुंबई: टीवी कलाकार रिया शर्मा और ईशान धवन ने नए शो 'ध्रुव तारा-समय सदी से परे' के बारे में अपने विचार साझा किए और कहा कि उन्हें यह अवधारणा बहुत ही अनोखी और पेचीदा लगी और दर्शक भी कहानी से जुड़ेंगे. शो में ध्रुव की भूमिका निभा रहे ईशान ने कहा, ध्रुव एक ईमानदार, जमीन से जुड़ा व्यक्ति हैं, जिसे मैं व्यक्तिगत स्तर पर पहचानता हूं. वह कभी भी पूरी तरह से अलग युग की राजकुमारी के प्यार में पड़ने की कल्पना नहीं कर सकता था.

ईशान ने आगे कहा, मेरा मानना है कि शो की कहानी बेहद अनूठी है, हालांकि ध्रुव और तारा की दुनिया पूरी तरह से अलग है, लेकिन अंत में वे एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो जाते हैं. शो का हिस्सा होने और एक राजकुमारी तारा की भूमिका निभाने के अनुभव के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस रिया ने कहा: 'ध्रुव तारा' एक ऐसी प्रेम कहानी है जो समय की सीमाओं को चुनौती देती है और दिखाती है कैसे प्रेम सभी बाधाओं पर विजय प्राप्त कर सकता है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एक अलग तरह के किरदार को पर्दे पर निभाने में मजा आ रहा है, लेकिन उन्हें यह चुनौतीपूर्ण भी लग रहा है.

एक्ट्रेस ने कहा, इस शो का हिस्सा बनना एक अविश्वसनीय अनुभव था, और तारा का किरदार निभाना इतिहास के माध्यम से एक यात्रा शुरू करने जैसा था. एक अलग युग से एक चरित्र को जीवंत करना और विभिन्न भावनाओं और चुनौतियों को चित्रित करना एक खुशी थी, जिसका वह सामना करती है जब वह एक नई दुनिया के माध्यम से नेविगेट करती है. 'ध्रुव तारा' एक रोमांटिक ड्रामा शो है. कहानी ध्रुव और तारा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दो अलग-अलग युगों से हैं. 17वीं सदी की एक राजकुमारी तारा, समय में यात्रा करती है और वर्तमान समय में पहुंचती है, जहां उसकी मुलाकात ध्रुव से होती है. इसमें ईशान धवन और रिया शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.'ध्रुव तारा- समय सदी से परे' सोनी सब पर प्रसारित होगा.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Dhruv Tara Samay Sadi Se Pare: 'ध्रुव तारा' में अपने-अपने किरदारों के लिए खूब मेहनत कर रहे रिया शर्मा व ईशान धवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details