हैदराबाद :सलमान खान को मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 अपने पहले हफ्ते में बहुत धमाल कर चुका है. घर का पहला हफ्ता ही लड़ाई-झगड़े की भेट चढ़ गया. इस अब इस वीकेंड का वार में शो में दो स्पेशल गेस्ट पहुंच रहे हैं. चैनल ने इस वीकेंड का वार का एक प्रोमो साझा किया है, जिसमें इन दो गेस्ट का मोस्ट वेलकम हो रहा है. ये गेस्ट हैं हालिया रिलीज हुई फिल्म गुडबाय की स्टारकास्ट नीना गुप्ता और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना. कमाल की बात यह है कि शों में पहुंचीं रश्मिका मंदाना का एक कंटेस्टेंट पर दिल आ गया और सलमान खान ने भी उनके साथ एक खेल खेला.
अब्दू पर फिदा हुईं रश्मिका
फिल्म गुडबाय की प्रमोशन की करने शो में पहुंची रश्मिका मंदाना इस वीकेंड का वार में अपन लटके-झटके से दर्शक और कंटेस्टेंट का मनोरंजन करती नजर आएंगी. जारी हुए प्रोमो में रश्मिका मंदाना ने शो के सबसे छोटे कंटेस्टें अब्दू रोजिक के सामने अपने दिल की बात रखी. रश्मिका ने कहा अब्दू आप मेरे फेवरेट हैं, हम सब आपसे बेहद प्यार करते हैं'.