दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 16 में रश्मिका मंदाना की एंट्री, इस कंटेस्टेंट पर आया एक्ट्रेस का दिल, देखें वीडियो - bigg boss 16 salman khan

बिग बॉस 16 में इस वीकेंड का वार में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना शो में पहुंच रही हैं. इसका एक प्रोमो सामने आया है. वहीं, रश्मिका बिग बॉस 16 के घर के इस कंटेस्टेंट पर फिदा हो गई हैं.

बिग बॉस 16
बिग बॉस 16

By

Published : Oct 8, 2022, 12:07 PM IST

हैदराबाद :सलमान खान को मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 अपने पहले हफ्ते में बहुत धमाल कर चुका है. घर का पहला हफ्ता ही लड़ाई-झगड़े की भेट चढ़ गया. इस अब इस वीकेंड का वार में शो में दो स्पेशल गेस्ट पहुंच रहे हैं. चैनल ने इस वीकेंड का वार का एक प्रोमो साझा किया है, जिसमें इन दो गेस्ट का मोस्ट वेलकम हो रहा है. ये गेस्ट हैं हालिया रिलीज हुई फिल्म गुडबाय की स्टारकास्ट नीना गुप्ता और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना. कमाल की बात यह है कि शों में पहुंचीं रश्मिका मंदाना का एक कंटेस्टेंट पर दिल आ गया और सलमान खान ने भी उनके साथ एक खेल खेला.

अब्दू पर फिदा हुईं रश्मिका

फिल्म गुडबाय की प्रमोशन की करने शो में पहुंची रश्मिका मंदाना इस वीकेंड का वार में अपन लटके-झटके से दर्शक और कंटेस्टेंट का मनोरंजन करती नजर आएंगी. जारी हुए प्रोमो में रश्मिका मंदाना ने शो के सबसे छोटे कंटेस्टें अब्दू रोजिक के सामने अपने दिल की बात रखी. रश्मिका ने कहा अब्दू आप मेरे फेवरेट हैं, हम सब आपसे बेहद प्यार करते हैं'.

वहीं, रश्मिका की यह बात सुन अब्दू के गला शर्म से लाल हो जाते हैं और उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आती है. वहीं, अब्दू ने भी कहा कि मैं भी आप सभी से प्यार करता हूं. बता दें, अब्दू रोजिक बिग बॉस के घर और बाहर खूब छाए हुए हैं. हर जगह अब्दू की क्यूटनेस के चर्चे हो रहे हैं और उनके चाहनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब्दू को अब नेशनल क्रश का जा रहा है.

सलमान ने खेला रश्मिका से बड़ा खेल

वहीं, सलमान खान ने रश्मिका और नीना के साथ शो में लिप रिडिंग का मजेदार खेला, जिसका प्रोमो सामने आया है. इस वीकेंड शो में जमकर मस्ती होने वाली है

ये भी पढे़ं : सलमान खान का हैंडसम लुक, फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से फिर आई तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details