दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इंस्टा रील बनाकर बुरी फंसीं 'रामायण' की 'सीता', यूजर्स बोले- ये आपको शोभा नहीं देता

आइकॉनिक रामायण सीरियल में सीता का किरदार कर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया पर भी इस इंस्टा रील का खुमार चढ़ गया है. इस बाबत ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके चलते अब वह बुरी तरह ट्रोल रही हैं.

दीपिका चिखलिया
Etv दीपिका चिखलिया

By

Published : Oct 21, 2022, 12:00 PM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर रील बनाकर लोग रातों-रात फैमस हो रहे हैं. इंस्टा रील सुबह-शाम से दिन-रात तक लोगों का खूब मनोरंजन कर रही हैं. आम लोगों के साथ-साथ अब फिल्म जगत के सितारे भी इंस्टा रील बनाने लगे हैं. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग रातों-रात स्टार फेमस हो जाते हैं. इस कड़ी में आइकॉनिक रामायण सीरियल में सीता का किरदार कर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया पर भी इस इंस्टा रील का खुमार चढ़ गया है. इस बाबत ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके चलते अब वह बुरी तरह ट्रोल रही हैं.

दीपिका चिखलिया ने अपनी इंस्टा रील में खुद को ग्लैमरस अंदाज में पेश किया है. जिस तरह आमजन नए-नए आइडिया से ‘चेंज एंड ट्रांसफॉर्मेशन’ रील बना रहे हैं. ठीक वैसे ही दीपिका ने किया. वह इस वायरल वीडियो में ग्रीन रंग की ड्रेस में दिख रही हैं. अब दीपिका के फैंस को ये रास नहीं आया और उन्होंने कह दिया कि यह सब आप पर शोभा नहीं देता है.

दीपिका ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता माता का किरदार निभाया था. ‘रामायण’ दूरदर्शन पर 1987 में टेलीकास्ट हुई थी. 2020 में लॉकडाउन के समय इसे दोबारा डीडी नेशनल पर ब्रॉडकास्ट किया गया था.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

अब यूजर्स दीपिका को उनकी इस रील के चलते ट्रोल कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा है, 'अब भाई ये क्या सीन है'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'आपको सभी सीता मैया के रूप में देखते हैं. प्लीज इस तरह के वीडियो मत डाला कीजिए.’

वहीं, कई फैंस ने अभिनेत्री के फैशन सेन्स की खूब तारीफ की है. इसके साथ ही लिखा है कि उन्होंने सीता मैया का केवल किरदार निभाया था. अब आप उन्हें भगवान समझ बैठे हैं, तो ये आपकी गलती है. आप अपना इलाज कराएं. एक्टर्स को भी नॉर्मल लाइफ जीने का पूरा हक है.

ये भी पढे़ं :दिवाली पार्टी में एक साथ चिल करती दिखीं रवीना, ऐश्वर्या, काजोल और माधुरी दीक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details