दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Rakhi Sawant Faint : पति आदिल पर बोलते हुए बेहोश होकर गिरीं राखी सावंत, यूजर्स ने लगा दी 'ड्रामा क्वीन' की क्लास - राखी सावंत बेहोश

Rakhi Sawant Faint : राखी सावंत इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं. राखी अपनी शादीशुदा लाइफ को बचाने के लिए पुलिस और कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं. इस बीच मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ीं. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, लेकिन राखी खुद यूजर्स के हत्थे चढ़ गई हैं.

Rakhi Sawant Faint
राखी सावंत

By

Published : Feb 8, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 1:37 PM IST

मुंबई : 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ कानूनी लड़ाई पर उतर आई हैं. राखी की शिकायत पर आदिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राखी ने आदिल पर मारपीट और चोरी के संगीन आरोप लगाए हैं. राखी ने पति आदिल के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का भी पर्दाफाश कर दिया है. अब राखी सावंत पर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वह बीती रात (7 फरवरी) को पैपराजी को अपने केस जुड़ी जानकारी दे ही रही थीं कि वह बेहोश होकर नीचे गिर पडीं. अब सोशल मीडिया पर राखी सावंत के बेहोश होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पैपराजी के बीच बेहोश होकर गिरीं राखी

जब राखी सावंत पैपराजी की भीड़ के बीच पहुंची तो उन पर सवालों की बौछार होने लगी. राखी सावंत जानकारी दे ही रही थी कि बोलते-बोलते बेसुध होकर नीचे गिर पड़ीं. राखी सावंत के बेहोश होने के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.

राखी के बेहोश होने पर यूजर्स के रिएक्शन

इस वीडियो पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'हिम्मत है फोन हाथ से नहीं गिरने दिया. ऐसा चक्कर मुझे भी खाना है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'चक्कर आए पर उन्होंने फोन नहीं छोड़ा.'

तीसरा यूजर लिखता है, 'केवल भगवान जानते हैं कि कौन सही है और कौन गलत'. अन्य यूजर ने लिखा है, 'बेचारी बहुत कुछ सह रही है पर इस समय वह सच्ची है.'

राखी सावंत

राखी ने क्या बताया?

राखी ने पैपराजी से बात करते हुए बताया था, 'उनकी मां और आंटी ने उन्हें बहुत समझाया था, लेकिन वह नहीं माने, उनके कई क्रिमनल रिकॉर्ड हैं. शादी से पहले अगर मुझे पता होता, तो मैं उनसे शादी ही नहीं करती'. इससे पहले राखी के भाई ने मीडिया में आदिल द्वारा राखी की मारपीट के कुछ फोटोज और वीडियो मीडिया में जारी किये थे.

मैंने इस्लाम कबूल किया है- राखी सावंत

इससे पहले लव जिदाद के सवाल पर राखी सावंत पैपराजी पर भड़क उठीं और कहा कि हिंदू-मुस्लिम पर कोई बात नहीं करेगा. राखी तीखे स्वर में बोलीं- मैं मुसलमान हूं, मैंने इस्लाम कबूल किया है, हिंदू-मुस्लिम मु्द्दे पर कोई सवाल-जवाब नहीं करेगा.

ये भी पढे़ं : Rakhi Sawant Assault : आदिल की 'दरिंदगी' पर तिलमिलाया राखी सावंत का भाई राकेश, दिखाया मारपीट का सबूत

Last Updated : Feb 8, 2023, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details