मुंबई : 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ कानूनी लड़ाई पर उतर आई हैं. राखी की शिकायत पर आदिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राखी ने आदिल पर मारपीट और चोरी के संगीन आरोप लगाए हैं. राखी ने पति आदिल के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का भी पर्दाफाश कर दिया है. अब राखी सावंत पर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वह बीती रात (7 फरवरी) को पैपराजी को अपने केस जुड़ी जानकारी दे ही रही थीं कि वह बेहोश होकर नीचे गिर पडीं. अब सोशल मीडिया पर राखी सावंत के बेहोश होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पैपराजी के बीच बेहोश होकर गिरीं राखी
जब राखी सावंत पैपराजी की भीड़ के बीच पहुंची तो उन पर सवालों की बौछार होने लगी. राखी सावंत जानकारी दे ही रही थी कि बोलते-बोलते बेसुध होकर नीचे गिर पड़ीं. राखी सावंत के बेहोश होने के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.
राखी के बेहोश होने पर यूजर्स के रिएक्शन
इस वीडियो पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'हिम्मत है फोन हाथ से नहीं गिरने दिया. ऐसा चक्कर मुझे भी खाना है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'चक्कर आए पर उन्होंने फोन नहीं छोड़ा.'