दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राजू श्रीवास्तव प्रेयर मीट: पति को याद कर टूटीं शिखा, रोती हुई बोलीं- मेरी तो जिंदगी चली गई - राजू श्रीवास्तव

राजू का परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. प्रेयर मीट में राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव बुरी तरह टूट गईं, जहां उनकी बेटी ने उन्हें संभाला

राजू श्रीवास्तव प्रेयर मीट
Etv राजू श्रीवास्तव प्रेयर मीट

By

Published : Sep 26, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 5:37 PM IST

हैदराबाद : Raju Srivastav Prayer Meet: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बीती 21 सितंबर को निधन हो गया था. जिम में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां राजू का इलाज के 42वें दिन आईसीयू वार्ड में निधन हो गया था.22 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था. वहीं, कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने राजू को श्रद्धांजलि दी थी. राजू का परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. प्रेयर मीट में राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव बुरी तरह टूट गईं, जहां उनकी बेटी ने उन्हें संभाला.

राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जॉनी लिवर, सुनील पाल, कपिल शर्मा, भारती सिंह, कीकू शारदा, शैलेश लोढ़ा समेत कई कलाकार पहुंचे थे. प्रेयर मीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राजू श्रीवास्तव की पत्नी रोती-बिलखती नजर आ रही हैं.

प्रेयर में पति को याद कर टूटीं शिखा श्रीवास्तव

प्रेयर मीट में दिवंगत पति राजू के लिए बोलते हुए शिखा पूरी तरह टूट गईं. उन्होंने कहा, 'क्या बोलूं, बोलने को कुछ नहीं रह गया है, मेरी तो जिंदगी चली गई. सब लोगों ने बहुत प्रेयर की, डॉक्टर्स ने अपनी पूरी कोशिश की. हम सबने बहुत कोशिश की लेकिन सबको हंसाया है और ऊपर जाकर वहां भी सबको हंसा रहे होंगे. वहां भी हंसाएं सबको. खुश रहें, शांति से रहें. आप सभी का शुक्रिया. सब लोगों ने बहुत सपोर्ट किया है. हमारी स्ट्रेंथ हैं, हमारे पिलर हैं. सबको बहुत-बहुत शुक्रिया'.

जॉनी लीवर भी पहुंचे थे

प्रेयर मीट में एक्टर जॉनी लीवर भी पहुंचे थे और उन्होंने राजू को याद करते हुए कहा, 'राजू और मेरे संघर्ष के दिन एक साथ शुरू हुए थे, हम दोनों का परिवार का रिश्ता था, हम पड़ोसी भी थे, आप समझ सकते हैं मुझे कितना दुख होगा, हमने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया है, राजू ने कई सालों तक हमें हंसाया है, लेकिन उनका अचानक चला जानना हमारे और कॉमेडी सेक्टर के लिए बड़ी हानि है.

ये भी पढे़ं : लड़ाई के बीच साथ दिखे नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक, यूजर्स का सनका माथा, बोले- क्या दिखावा है ये

Last Updated : Sep 26, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details