Rahul Vaidya-Disha Parmar: राहुल वैद्य और दिशा परमार के परिवार में गूंजी किलकारी, घर में आई नन्ही परी - दिशा परमार
Rahul Vaidya-Disha Parmar: टीवी कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर एक बेटी का जन्म हुआ है. नए माता-पिता ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है.
मुंबई: टेली कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार ने एक बच्ची का स्वागत किया है. उन्होंने एक हाथी के बच्चे की तस्वीर वाली एक पोस्ट के साथ खबर साझा की. कपल ने डॉक्टर की टीम को धन्यवाद दिया. अली गोनी और नकुल मेहता समेत अन्य दोस्तों ने उन्हें बधाई दी.
राहुल वैद्य और दिशा ने बुधवार देर शाम इंस्टाग्राम पर हाथी के बच्चे की तस्वीर के साथ एक ज्वाइंट पोस्ट साझा किया, जिस पर लिखा है 'यह एक लड़की है'. तस्वीर शेयर करते हुए सिंगर ने बताया कि उनकी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने एक बेटी को जन्म दिया है.
राहुल वैद्य का इंस्टाग्राम पोस्ट
कपल ने कैप्शन में लिखा है, 'लक्ष्मी जी आयी हैं. हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं. हम अपनी स्त्रीरोग विशेषज्ञ ध्रुप्ति देधिया को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने कंसिविंग से लेकर जन्म तक बच्चे की देखभाल की और हमारे परिवार दीपक नामजोशी को स्पेशल थैंक्स. हमें बेस्ट डिलीवरी एक्सपीरियंस देने के लिए क्रिटिकेयर एशिया में डॉ. मासूमा नामजोश को भी धन्यवाद. हम बहुत खुश हैं. कृपया बच्चे को आशीर्वाद दें.'
कपल के पोस्ट साझा करते ही उनके दोस्त और फैंस ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं भेजना शुरू कर दिया. इस खबर से उनके अच्छे दोस्त भी उतने ही खुश हैं. एली गोनी, नकुल मेहता, किश्वर मर्चेंट , आरती छाबड़िया, तान्या शर्मा और कई अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी. यूट्यूबर शेफाली बग्गाने लिखा, "बहुत-बहुत बधाई, तुम्हारे गणेश जी के साथ लक्ष्मी आई है.'