हैदराबाद: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निशी सिंह का निधन हो गया है. निशी को बीते कुछ सालों में पैरालासिस के तीन स्ट्रोक आए थे. वह 50 साल की थीं. हाल ही में उन्होंने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. निशी को कई हिट टीवी सीयिरल में देखा जा चुका हैं, जिसमें 'कुबूल है' और 'इश्कजादे' शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशी के पति संजय सिंह ने उनके निधन की जानकारी दी है. निशी का निधन रविवार दोपहर 3 बजे हुआ था. उन्होंने बताया कि इस साल मई में पैरालिसिस का तीसरा अटैक आने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके अलावा वह कई बीमारियों से भी जूझ रही थीं. निशी के निधन से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ चुकी है.
बता दें, निशी ने 16 सितंबर को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. निशी के पति ने बताया था कि वह उस दिन बेहद खुश थीं और जमकर जश्न किया था. बता दें, निशी सिंह ने पति से लड्डू खाने की इच्छा जताई थी जो उन्होंने पूर भी की थी.