हैदराबाद: BIGG BOSS 16 NEW EPISODE: बिग बॉस 16 का लेटेस्ट एपिसोड (Bigg Boss 16 New Episode) काफी मजेदार रहा. नए एपिसोड में घर की फीमेल कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी और घर में चिकन पर लड़ने वाले कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Priyanka Chahar choudhary and Shaleen Bhanot) के बीच में जमकर झगड़ा देखने को मिला. दोनों के बीच हुआ यह इगड़ा नॉमिनेशन और राशन को लेकर था.
दरअसल, नॉमिनेशन और राशन टास्क को लेकर प्रियंका चाहर चौधरी, टीना दत्ता और शालीन भनोट आपस में बातचीत कर रहे थे. इस बीच टीना कहती हैं कि वे नाॉमिनेशन को लेकर डरी हुई हैं. वो खुद को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी.
वहीं, शालीन भी कहते है कि मुझे नॉमिनेशन से डर लगता है, जिस पर प्रियंका कहती हैं कि अब तुमको भी डर लगता है. तुम परिस्थिति के हिसाब से बदल जाते हो. तुम लोगों को कन्फ्यूज करके रखते हो.
इस बात पर शालीन भड़क उठते हैं और कहते हैं, क्या मैं तुमको नॉमिनेट करूं, जिस पर प्रियंका कहती हैं, हां तुम करो मुझे नॉमिनेट. मुझे डर लगना, न लगना अलग बात है, मुझे अपने आप पर भरोसा है. तुम सबको कन्फ्यूज क्यों करते हो. तुम सिर्फ अपने बारे में सोचते हो. किसी और के बारे में नहीं सोचते. प्रियंका की ये बात सुनकर शालीन नाराज हो जाते हैं और वे घर में तोड़फोड़ करने लगते हैं.
शालीन का ये रवैया देख प्रियंका कहती हैं कि ये सब तुम मेरे सामने मत करो शालीन भनोट. ये सब तुम टीना दत्ता के सामने करना. वहीं इसे सहन कर सकती है. इस विवाद के बाद टीना और शालीन भनोट राशन के बदले एक-दूसरे को नॉमिनेशन में एक दूसरे को सुरक्षित करते हैं.
बिग बॉस दोनों को सोचने का एक बार फिर मौका देते हैं, लेकिन वे अपने फैसले पर अडिग रहते हैं. टीना कहती हैं कि उन्हें भूखा रहने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. शालीन और टीना के इस फैसले के बाद साजिद, अर्चना समेत अन्य सदस्य काफी नाराज होते हैं. थोड़ी देर बाद बिग बॉस की टीम आती है और घर से सारा राशन वापस ले जाती है.
यह भी पढ़ें:बिग बॉस 16 में साजिद को लेकर शर्लिन ने सलमान से किया ये सवाल, बोलीं भाईजान हो ना