दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Good News : अब इस टीवी कपल के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, सेलेब्स दे रहे खूब बधाई - पंखुड़ी अवस्थी जुड़वां बच्चे

Good News : स्टार कपल गौतम रोडे और पंखुड़ी के घर एक नहीं बल्कि दो-दो किलकारी गूंजी है. जी हां, एक्टर की पत्नी पंखुड़ी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है.

Good News
टीवी की दुनिया

By

Published : Jul 26, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Jul 26, 2023, 12:06 PM IST

हैदराबाद :टीवी की दुनिया से एक बाद एक एक्ट्रेस के मां बनने की गुडन्यूज आ रही हैं. बीते दिन टीवी की स्टार एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, सना खान और इशिता दत्ता के मां बनने की गुडन्यूज से पूरा अभिनय जगत में खुशी का माहौल था और अब टीवी का एक और स्टार कपल गौतम रोडे और पंखुड़ी के घर एक नहीं बल्कि दो-दो किलकारी गूंजी है. जी हां, एक्टर की पत्नी पंखुड़ी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. पंखुड़ी ने एक बेटी और बेटे को जन्म दिया है. कपल ने जुड़वां होने की गुडन्यूज सोशल मीडिया पर अपने फैंस को सुनाई है.

कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, चार लोगों के परिवार वाली फैमिली, अपने आपके प्यार और आशीर्वाद के आभारी हैं, हमं जुड़वां बच्चे हुए हैं, एक बेटा और एक बेटी, दोनों का जन्म 25 जुलाई 2023 को हुआ है.

स्टार्स बोले- बधाई हो

बता दें, अब कपल को बधाईयों का तांता लग चुका है. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना ने कपल को बधाई देते हुए लिखा है, बधाई हो'. बीते साल एक बच्चे की मां बनीं लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने कहा बधाई हो. टीवी की स्टार एक्ट्रेस में से एक दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा है, आप दोनों को बधाई'. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम स्टार मोहसिन खान ने लिखा है, मुबारक हो जी'. वहीं, रोहित पुरोहित, शीना बजाज, चारू मलिक समेत कई स्टार ने कपल को बधाई दी है.

कब हुई थी गौतम और पंखुड़ी की शादी?

बता दें, गौतम और पंखुड़ी शादी के 5 साल बाद पहली बार पेरेंट्स बने हैं. कपल ने साल 2018 में शादी रचाई थी. पंखुड़ी को टीवी सीरियल रजिया सुल्ताना (2015), गुड़ से मीठा इश्क (2022), सूर्य पुत्र कर्ण (2015) और मैडम सर (2022-23) में देखा गया है. वहीं, 45 साल के एक्टर गौतम रोडे फिल्म औ टीवी में काम करते हैं. गौतम को सरस्वती चंदन (2012-2014), सूर्यपुत्र कर्ण (2015) जैसी सीरियल के साथ फिल्म अक्सर 2 (2017) और स्टैट ऑफ सीज टेंपल अटैक (2021) में देखा गया है.

ये भी पढे़ं : Ishita-Vatsal: वत्सल सेठ और इशिता दत्ता के घर में गूंजी किलकारी, कपल ने Baby Boy की दिखाई एक झलक

Last Updated : Jul 26, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details