मुंबई: टीवी जगत की बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की लाडली और 'बिजली गर्ल' पलक तिवारी आज 22 साल की हो गई हैं. उनकी मां श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया है. बेटी के साथ की तस्वीर के साथ उन्होंने बेटी को जिगर का टुकड़ा बताते हुए खूबसूरत नोट भी लिखा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरी जिंदगी की प्यार को हैप्पी बर्थडे, सबसे कोमल, मेरा अभिमान, मेरे जिगर का टुकड़ा, मेरी जिंदगी, मेरी बेटी पलक तिवारी.' पोस्ट को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते ही बॉलीवुड सेलेब्स समेत तमाम फैंस पलक तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए उनके कमेंट बॉक्स को भर दिया. वहीं, शेयर्ड तस्वीर में श्वेता पलक को गले लगाए हुई हैं. श्वेता और पलक दोनों ही तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
बता दें कि पलक श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं, जिनसे वह उनकी शादी 1998 में हुई थी और 2012 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी कर ली थी, मगर उनसे भी उनका अलगाव हो चुका है. दूसरी शादी से उन्हें एक 5 साल बेटा भी है. हालांकि, अब उनके साथ भी श्वेता साथ नहीं रहती और सिंगल मदर बनकर दोनों बच्चों को पाल रही हैं. श्वेता पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
वहीं, पलक तिवारी वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एक्ट्रेस और फैशन मॉडल हैं. उन्होंने साल 2017 में फिल्म क्विक में नजर आई थीं. इसके बाद वह हार्डी संधू के बिजली बिजली गाने में अपने अट्रैक्टिव लुक से फेमस हो गईं. जानकारी के अनुसार वह जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी.
यह भी देखें- Palak Tiwari B'day: पलक तिवारी की ग्लैमरस तस्वीरें, फिगर-खूबसूरती में हैं मां श्वेता की कार्बन कॉपी