मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुईं कंटेस्टेंट पलक पुरसवानी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाला खुलसा किया है. पलक टीवी एक्टर अविनाश सचदेव संग चार साल तक रिलेशनशिप में रही थी. अविनाश इस वक्त बिग बॉस ओटीटी 2 में बरकरारा है और अच्छा खेल रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 मेकर्स ने इस बिछड़े कपल को घर में लाकर टीआरपी बटोरने का काम किया था. लेकिन पलक शो से जल्दी ही पत्ता साफ हो गया. वहीं, शो में पकल ने इतना जरूर बताया था कि वह अविनाश ने उन्हें धोखा दिया है.
पलक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अविनाश संग अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर बोला है. पलक ने बताया है कि अविनाश से ब्रेकअप के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा भूचाल आया था. पलक ने बताया जब उनके पिता को पता चला कि अविनाश से ब्रेकअप हो गया है तो उनके पिता को हार्ट अटैक आ गया था. पलक ने बताया कि उनके पिता अविनाश को अपने बेटे की तरह ट्रीट करते थे.