दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 17 में होगी स्टारकिड्स के बेस्ट फ्रेंड ओरी की एंट्री या नहीं?, सामने आया पूरा सच - Bigg Boss 17 Orhan Awatramani

Bigg Boss 17 : बी-टाउन के सुपरस्टार्स के बिग सेलिब्रेशन और स्टारकिड्स संग पार्टी करने वाले ओरी ने बताया है कि वह बिग बॉस 17 में आ रहे हैं या नहीं.

Bigg Boss 17
बिग बॉस 17

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 4:59 PM IST

हैदराबाद :इंटरनेट सेलिब्रिटी और स्टारकिड्स संग हर पार्टी और सेलिब्रेशन में नजर आने वाले ओरहान आवतरमानी उर्फ ​​ओरी का नाम तो आपने खूब सुना होगा और उन्हें देखने के बाद मन में एक सवाल जरूर आता होगा..आखिर कौन है यह बंदा, जो बड़े-बड़े सुपरस्टार की लड़कियों संग पार्टी करता है. अब ओरी के चर्चा में आने की वजह स्टारकिड्स के साथ पार्टी नहीं बल्कि बिग बॉस 17 है. ओरी को लेकर उस वक्त बातें होने लगीं, जब वह बीती रात सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे. यहां, पार्टी में ओरी के आने के बाद से कहा जा रहा है कि वह सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में एट्री कर रहे हैं. अब इस पर खुद ओरी ने सामने आकर सच्चाई बताई है.

बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री

दरअसल, ओरी के बिग बॉस 17 में आने की चर्चा उस वक्त हो रही है, जब शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट्स में पूनम पांडे, तस्रीम नेरुरकर, फ्लोरा सैनी और ओरी का नाम सामने आ रहा है, लेकिन इनमें से अभी किसी भी नाम की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, जब बीती रात ओरी को सलमान खान की भांजी अलीजेह की अपकमिंग फिल्म फर्रे की स्क्रीनिंग पर देखा गया तो वहां, उनसे बिग बॉस 17 में एंट्री पर सवाल किया गया.

क्या बिग बॉस 17 में होगी ओरी की एंट्री?

वहीं, जब ओरी ने खुद के बिग बॉस 17 में जाने के इस सवाल को सुना तो उन्होंने छूटते ही कहा 'कौनसा...बॉस'. इससे जाहिर है कि ओरी बिग बॉस 17 में नहीं जा रहे हैं और यह भी हो सकता है ओरी इस बात को घुमा रहे हों. अब आने वाले समय में ही पता चलेगा कि ओरी की बिग बॉस 17 में एंट्री होगी या नहीं.

ये भी पढ़ें : Parineeti Chopra-Orry : राघव चड्ढा नहीं इस शख्स के साथ परिणीति चोपड़ा ने पी लंदन में कॉफी, देखें वायरल तस्वीर

ये भी पढे़ं : Rahul Gandhi and Orry : अजय देवगन की बेटी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ओरी ने राहुल गांधी संग किया लंदन में लंच, देखें वायरल तस्वीरें

ये भी पढे़ं : Nysa Devgan and Orry : रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में मस्ती करती दिखीं निसा देवगन, लंदन से आईं तस्वीरें वायरल

Last Updated : Nov 24, 2023, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details