मुंबई:महाराष्ट्र के कर्जत में शनिवार को रोमांचक स्पोर्ट्स मड स्कल के तीसरे सीजन की शानदार शुरुआत हुई. इस दौरान बॉलिवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी मौजूद रहे (Sunil Shetty third season Mudskull) और मड स्कल रेस में भाग लिया. मडस्कल की लोकप्रियता लोगों के बीच दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण आयोजकों ने इसका तीसरा सीजन लाने का निर्णय लिया.
इस अवसर पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि मड स्कल एक बड़ा ऑफ रोडिंग इवेंट है और यह न्यू इंडिया का स्पोर्ट है. अब लोग अन्य खेलों की तरह पूरे उत्साह के साथ मड स्कल ऑफ रोडिंग में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं. इस स्पोर्ट की यूएसपी चुनौतीपूर्ण ट्रैक है जो कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.