दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सुनील शेट्टी की उपस्थिति में हुई मडस्कल के तीसरे सीजन की शुरुआत - सुनील शेट्टी मडस्कल तीसरा सीजन कर्जत

महाराष्ट्र में मड स्कल स्पोर्ट्स के तीसरे सीजन की शुरूआत हुई जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग इस स्पोर्ट्स के प्रति रुचि दिखा रहे हैं.

Mudskull season three
मडस्कल तीसरा सीजन

By

Published : Aug 21, 2022, 7:20 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र के कर्जत में शनिवार को रोमांचक स्पोर्ट्स मड स्कल के तीसरे सीजन की शानदार शुरुआत हुई. इस दौरान बॉलिवुड अभिनेता सुनील शेट्टी भी मौजूद रहे (Sunil Shetty third season Mudskull) और मड स्कल रेस में भाग लिया. मडस्कल की लोकप्रियता लोगों के बीच दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण आयोजकों ने इसका तीसरा सीजन लाने का निर्णय लिया.

इस अवसर पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि मड स्कल एक बड़ा ऑफ रोडिंग इवेंट है और यह न्यू इंडिया का स्पोर्ट है. अब लोग अन्य खेलों की तरह पूरे उत्साह के साथ मड स्कल ऑफ रोडिंग में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं. इस स्पोर्ट की यूएसपी चुनौतीपूर्ण ट्रैक है जो कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

यह भी पढ़ें-'हेरा-फेरी 3' में अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी कंफर्म, फैंस बोले- मजा आ गया

गौरतलब है कि सुनील शेट्टी, मड स्कल स्पोर्ट के ब्रांड अंबेस्डर हैं. वहीं सैम खान, सुबोध सिंह और आशीष सिंह इसके फाउंडर हैं. मड स्कल के तीसरे सीजन में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया. वहीं सीजन की शुरूआत, सुनील शेट्टी, सैम खान, सुबोध सिंह और आशीष सिंह ने डर्ट कार में ऑफ रोडिंग कर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details