मुंबई: 'बिग बॉस 16' का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में घर के कंटेस्टेंट्स एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कुछ पत्रकार कंटेस्टेंट्स से कुछ दमदार सवाल पूछते नजर आएंगे. इस बीच फेक पर्सनैलिटी टास्क को लेकर एमसी स्टेन और शालीन भनोट के बीच लड़ाई भी देखने को मिलेगी.
नए प्रोमो में दिखाया गया है कि एक पत्रकार शालीन से सवाल करती है कि आपका मास्टरस्ट्रोक क्या था? टीना के साथ बॉन्ड बनाना या उनसे ब्रेकअप करना. इस पर शालीन जवाब देना शुरू करते हैं, इस दौरान स्टेन हाथों से कुछ इशारे करते हैं, जिससे शालीन परेशान होकर स्टेन से बोलते हैं- जब आप बोल रहे तब मैंने कुछ किया? पत्रकारों के जाने के बाद, शालीन और स्टेन के बीच लड़ाई हो जाती है, इस लड़ाई को रोकने के लिए शिव बीच में आते है. स्टेन शालीन से कहते हैं, विक्टिम कार्ड मत खेलो. हर बात को गलत तरीके से मत दिखाओ.
मां से टमाटर और प्याज के लिए झगड़ती थी- अर्चना
इसके अलावा एपिसोड में अर्चना शालीन से अपनी बिग बॉस जर्नी के बारे में बात करती हुई दिखाई देती हैं और कहती हैं कि वह घर में वैसी ही रही हैं जैसी वह बाहर है. घर में भी वह अपनी मां से टमाटर और प्याज के लिए झगड़ती थी. जैसे यहां भी वह करती थी. लेकिन अब उसे एहसास हुआ कि यह सब गलत है. फिर वह शालीन से कहती हैं कि उसने अपने स्वभाव को कंट्रोल कर लिया है. इस पर शालीन हंसते हुए जवाब देकर कहते हैं कि यह नियंत्रण है, उनकी बातचीत सुनकर शिव और स्टेन कहते हैं कि अर्चना अब अपनी छवि को साफ करने की कोशिश कर रही हैं.