मुंबई :कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बार इस शो को लेकर जो खबर आई है, वो दर्शकों के दिल को बाग-बाग कर देगा. यह तो आपको पता ही है कि बीते दिनों कई कॉमेडियन इस शो को बाय-बाय बोल चुके थे, जिसमें मशहूर एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का नाम भी शामिल था. कृष्णा बतौर 'सपना' इस शो में अपनी कॉमेडी टाइमिंग से फैंस का दिल जीतते आ रहे थे फिर अचानक उन्होंने शो टाटा कर दिया था, लेकिन अब खुश हो जाइए, क्योंकि सपना लौट चुकी है.
सपना इज बैक
जी हां, कृष्णा ने बीते दिन साफ किया था कि वह शो में दोबारा एंट्री कर रहे हैं और यह बात शत-प्रतिशत सच निकली है, क्योंकि कृष्णा अभिषेक ने बतौर अपने मशहूर हास्य किरदार 'सपना' के रूप में फिर से शो में वापसी कर ली है. अब खुद कृष्णा ने अपने 'सपना' वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें कृष्णा बतौर 'सपना' एक्टर सलमान खान की फिल्म 'मैं प्यार किया' के सुपरहिट सॉन्ग 'दिल दिवाना बिन सजना के माने ना' गाने पर शो में एंट्री करते दिख रहे हैं.