दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Sapna Is Back : 'द कपिल शर्मा शो' में हो गई 'सपना' की एंट्री, सामने आई एपिसोड की पहली झलक, देखें - सपना इज बैक

Krushna Abhishek : हाल ही में खबर आई थी कि मशहूर एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक पॉपुलर कॉमेडियन शो द कपिल शर्मा में एंट्री कर रहे हैं. जी हां, यह सच है, क्योंकि सपना ने शो में एंट्री कर ली है और उनके एपिसोड की पहली झलक सामने आ गई है.

कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा
द कपिल शर्मा शो

By

Published : Apr 25, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 4:55 PM IST

मुंबई :कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बार इस शो को लेकर जो खबर आई है, वो दर्शकों के दिल को बाग-बाग कर देगा. यह तो आपको पता ही है कि बीते दिनों कई कॉमेडियन इस शो को बाय-बाय बोल चुके थे, जिसमें मशहूर एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का नाम भी शामिल था. कृष्णा बतौर 'सपना' इस शो में अपनी कॉमेडी टाइमिंग से फैंस का दिल जीतते आ रहे थे फिर अचानक उन्होंने शो टाटा कर दिया था, लेकिन अब खुश हो जाइए, क्योंकि सपना लौट चुकी है.

सपना इज बैक

जी हां, कृष्णा ने बीते दिन साफ किया था कि वह शो में दोबारा एंट्री कर रहे हैं और यह बात शत-प्रतिशत सच निकली है, क्योंकि कृष्णा अभिषेक ने बतौर अपने मशहूर हास्य किरदार 'सपना' के रूप में फिर से शो में वापसी कर ली है. अब खुद कृष्णा ने अपने 'सपना' वाले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें कृष्णा बतौर 'सपना' एक्टर सलमान खान की फिल्म 'मैं प्यार किया' के सुपरहिट सॉन्ग 'दिल दिवाना बिन सजना के माने ना' गाने पर शो में एंट्री करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर कर कृष्णा ने कैप्शन में लिखा है, सपना इज बैक, आपके इस प्यार के लिए मेरी फैन फैमिली का धन्यवाद'. वहीं, शो में मौजूद दर्शकों ने जब सपना को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.

क्यों छोड़ा था शो?

बता दें, कि द कपिल शर्मा को कई कलाकार छोड़ चुके हैं, जिसमें गुत्थी का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर का नाम भी शामिल है. सुनील के शो छोड़ने की वजह में कपिल संग फ्लाइट में हुई उनकी लड़ाई को बताया जाता है. वहीं, कृष्णा के शो छोड़ने की वजह में फीस का मामला बताया जाता रहा था. खैर, अब सपना की वापसी हो गई है और अब इस वीकेंड शो में दर्शकों को सपना अपनी हंसी की मसाज देगी.

ये भी पढे़ं : Krushna Abhishek : 'द कपिल शर्मा शो' में 'सपना' का हो रहा Come Back, कॉमेडियन ने खुद दी Good News

Last Updated : Apr 25, 2023, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details